
दुर्ग / लिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देशन में औद्योगिक सुरक्षा बल के चीफ मेडिकल ऑफिसर द्वारा रोड एक्सीडेन्ट के दौरान अथवा हार्ट अटैक के समय जीवन रक्षा के लिए की जाने वाली कार्यवाही का रक्षित केन्द्र, दुर्ग में आयोजित की गई कार्यशाला।
यदि किसी को हार्ट अटैक आने पर उसकी जीवन रक्षा के लिए की जाने वाली कार्यवाही, रोड एक्सीडेन्ट में घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने से पूर्व उसकी जीवन रक्षा के लिए की जाने वाली कार्यवाही ताकि प्राथमिक उपचार किया जा सके और उसकी जीवन रक्षा की जा सके ।
इसी उद्देशय को लेकर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग डॉ0 अभिषेक पल्लव(भापुसे) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) अभिषेक झा तथा उप पुलिस अधीक्षक(लाईन) नीलेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में डॉ0एम0डी0इकबाल जफर(चीफ मेडिकल ऑफिसर) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा पुलिस लाईन रक्षित केन्द्र,
दुर्ग में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी इस कार्यशाला में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये और उन्होने कार्य के दौरान विपरित परिस्थितियों में इस प्रशिक्षण के द्वारा जीवन रक्षा किये जाने के लिए इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया।
दुर्ग पुलिस के द्वारा डॉ0एम0डी0इकबाल जफर के द्वारा दिये गये प्रशिक्षण के लिए उन्होने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं उनके (चीफ मेडिकल ऑफिसर) को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में आये चीफ मेडिकल ऑफिसर, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल डॉ0एम0डी0इकबाल जफर को दुर्ग पुलिस की और से स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यशाला में डॉ0एम0डी0इकबाल जफर(चीफ मेडिकल ऑफिसर) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा प्राथमिक उपचार एवं CRP (Cardio-Pulmonary Resuscitation)के संबंध मेें व्याखान दिया गया व डेमो के माध्यम से समझया गया।
हार्ट अटैक, एक्सीडेन्ट एवं गनशॉट से घायल व्यक्ति के लिए प्राथमिक उपचार जीवनदायनी हो सकता है इसके महत्व को समझया गया। पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के लिए यह कर्यशाला को आयोजित कराये जाने के लिए डॉ0एम0डी0इकबाल जफर(चीफ मेडिकल ऑफिसर) द्वारा अपने व्याखान में पुलिस अधीक्षक, दुर्ग को धन्यवाद ज्ञापित किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com