पत्नी के अवैध संबंध होने के चलते पति ने कर दी हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

मध्यप्रदेश / हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार की शाम सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। मृतक के आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।
बीना थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 मई को बीना के चंद्रशेखर वार्ड निवासी रामू उर्फ रामकुमार साहू ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद मामले को जांच में लिया था। इसी दौरान लापता युवक 21 वर्षीय रिंकू उर्फ कपिल साहू का शव खिमलासा रोड पर स्थित बसाहरी टांडा गांव की पुलिया के अंदर सीमेंट के पाइप में पड़ा मिला, जो खून से लथपथ था।
पुलिस ने संदेही गेंदू आदिवासी से पूछताछ की तो उसने बताया कि कपिल साहू का उसकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा था। इससे नाराज होकर उसने कपिल की लोहे के पाइप से मारपीट कर हत्या कर दी ।
और फिर मामले को छिपाने के लिए वह ट्रैक्टर ट्राली में शव रखकर पुलिया के नीचे रख कर आ गया। पुलिस ने आरोपी के पास से लोहे का पाइप, खून से रंगे कपड़े, ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य वस्तुएं जब्त की हैं। मृतक की चाबियों का गुच्छा व जूते भी आरोपी ने छुपा दिए थे।
आखिर दो दिनों तक कहां रहा युवक
रिंकू उर्फ कपिल 9 मई की रात करीब 10 बजे घर से निकला था। जिसके बाद 10 मई को परिजनों ने अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। इसके बाद 11 मई की रात 11 बजे आरोपी ने हत्या करना कबूल किया। आखिरकार दो दिनों तक युवक कहा रहा, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
आरोपी को आखिरकार किसने पकड़ा
आरोपी अपने घर में जरूरी सामान उठाने के बाद भाग रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक की हत्या करने के बाद स्वयं वह थाने पहुंचकर उसने अपना जुर्म कबूल किया। इसी के साथ उसने पाइप मारकर हत्या करना बताया। आखिरकार आरोपी को किसने पकड़ा इसके सवालों का जवाब संदेह के घेरे में हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com