
मुंबई : एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone ) पोर्न इंडस्ट्री का जाना नाम रहा है, सनी लियोनी 13 मई 2021 को अपना 42 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सनी लियोनी ने मनोरंजन जगत में अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है।
बिग बॉस की प्रतियोगी से लेकर पॉपुलर एक्ट्रेस सनी ने अपने लिए एक रास्ता बनाया है। लेकिन आए दिन सनी लियोनी को अपने अतीत के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कुछ साल पहले एक ऑन एयर इंटरव्यू के दौरान सनी से अश्लील सवाल पूछे थे। इस इंटरव्यू में अपमानित होना सनी लियोनी नहीं भूली हैं। एक इंटरव्यू में खुलासा किया किय सनी लियोनी ने इससे बाहर निकलने का फैसला क्यों नहीं किया?
महिलाओं का मानना है पतियों के लिए खतरा है आप
बता दें जब सनी लियोनी को बॉलीवुड में एंट्री किए दो ही तीन साल बीते थे तब सनी लियोनी को एक पत्रकार ने आपत्तिजनक और सेक्सिस्ट लाइन से संबंधित प्रश्न किया था।
ये इंटरव्यू 2016 में भूपेंद्र चौबे के साथ था, जो अतीत में एक पोर्न फिल्म स्टार के रूप में अपने करियर के बारे में प्रतिक्रिया देने के लिए लगातार सनी पर दबाव डालते थे।
उन्होंने सनी से बड़े ही अजीब और अश्लील सवाल किए थे जैसे कि ‘बहुत सी विवाहित महिलाओं का मानना है कि सनी लियोन उनके पतियों के लिए खतरा है’ और ‘कितने लोग पोर्न स्टार बनने के बारे में सोचते हैं’।
लेकिन उसने कहा, ‘नहीं, बैठ जाओ हालांकि, सनी की प्रतिक्रियाओं ने फैंस से उनकी प्रशंसा हासिल की, सनी के इस जवाब को फैंस ने ‘grace under fire’कहा था।
2018 में, सनी ने एचटी को दिए इंटरव्यू में कहा मैं ऐसा सोचती थी कि अगर कोई बड़ा है, तो हमें हमेशा उन्हें रेसपेक्ट देना चाहिए। इसलिए मैं वहां पर बैठी हुई थी। एक पल है जब उसने कुछ कहा जो सुनकर उठकर मैं जाने वाली थी। लेकिन उसने कहा, ‘नहीं, बैठ जाओ’।
सनी ने बताया था क्यों वो इंटरव्यू छोड़कर बाहर नहीं गई जब पूछा गया कि वह इंटरव्यू से बाहर क्यों नहीं चली गई तो सनी ने कहा मैं इस विचार में दृढ़ता से विश्वास करती हूं कि मैं कभी भी किसी को अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं मिलने दूंगी।
अगर मैं उस साक्षात्कार से बाहर हो गई होती तो उसने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा वह सच होता। यह हर उस चीज की पुष्टि होती जिस पर वह करता था।
वहां मौजूद लोगों से तब सनी लियानी ने पूछा था ये सवाल सनी ने तब कहा था कि इंटरव्यू में मौजूद लोगों के व्यवहार को देखकर मुुझे ज्यादा दुख हुआ था।
उन्होंने बताया वहां मौजूद लोगों से मैंने तब जाकर पूछा था कि ‘क्या मैंने आप लोगों को दुख दिया है? अगर आप लोगों को लगता है कि इनका सवाल गलत था, तो आपको पत्रकार को रोकना चालिए था। मैंने उनसे पूछा क्या आपमे से किसी को भी नहीं लगा कि उन्हें ऐसे सवाल पूछने से उन्हें रोके।
सनी लियोनी का करियर सनी लियोन को आखिरी बार एमएक्सप्लेयर की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज अनामिका में मुख्य भूमिका में देखा गया था। शो में अभिनेता ने अपने स्टंट खुद किए।
वह अपनी आगामी फिल्म रंगीला और वीरमदेवी में तमिल में अपनी शुरुआत के साथ मलयालम में शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। सनी हिंदी फिल्म द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव में एक डांस नंबर में भी नजर आएंगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com