छत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

रायपुर में किसान का मर्डर:सिर कुचलकर की गई हत्या, सुबह मां चाय देने गई तो देखी बेटे की लाश

रायपुर में एक किसान की हत्या कर दी गई। हैरत की बात है कि जब वारदात हुई तो घर पर परिजन मौजूद थे। रातभर किसी को कुछ पता नहीं चला। जब सुबह हुई तो लाश देखकर घर में मातम छा गया।

परिजनों की सूचना पर मंदिर हसौद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, अब किसान की हत्या करने वालों को पुलिस ढूंढ रही है। मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि इस वारदात में मारे गए किसान का नाम दिनेश ठाकुर है।

वह वहीं अपनी परिवार की जमीन पर खेती करता था। MM फन सिटी के पास गांव में ये अपने भाई, भाभी और बूढ़ी मां के साथ रहता था। सभी परिजनों के अलग-अलग कमरे थे।

बीती रात खाना खाने के बाद दिनेश अपने कमरे में चला गया था। सुबह दिनेश की मां करीब 8 बजे उसे चाय देने के लिए उसके कमरे गई, तो उसने खून से सना सिरहना और बेटे की लाश देखी।

बुजुर्ग ने अपने बड़े बेटे को बुलाया। फिर मामला पुुलिस के पास पहुुंचा। लाश का मुआएना करने पर जांच टीम को पता चला है कि किसी भारी चीज से सिर कुचलकर दिनेश की हत्या की गई है ।

चेहरा पूरी तरह से बिगड़ गया है। वजनी पत्थर या लोहे के किसी हथियार से मारे जाने पर सिर फट गया। काफी खून बह जाने से वहीं दिनेश की मौत हो गई।

जब दिनेश पर हमला हुआ वह गहरी नींद में था, खुद को बचाने का प्रयास भी नहीं कर सका। पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है।

गांव के लोगों से भी ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि दिनेश का कहीं किसी शख्स से कोई विवाद तो नहीं था। फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button