careerएजुकेशनकैरियररोजगार

Govt Jobs 2022 : बिजली कंपनी में 10वीं पास, डिप्लोमा होल्डर, ग्रेजुएट के लिए 1200 से अधिक नौकरियां, नोटिफिकेशन जल्द

Govt Jobs 2022 : तेलंगाना स्टेट साउदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (TSSPDCL) में जूनियर लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर और सब इंजीनियर पदों पर नौकरियां हैं. इन पदों पर कुल 1271 वैकेंसी है. हालांकि अभी कंपनी ने भर्ती का नोटिफिकशन नहीं जारी किया है.

संभावना है कि भर्ती नोटिफिकेशन 11 मई 2022 को जारी होगा. इसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.cgg.gov.in और tssouthernpower.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

वैकेंसी डिटेल 2022

जूनियर लाइनमैन- 1000 पद
सब इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल- 201 पद
असिस्टेंट इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल- 70 पद

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

जूनियर लाइनमैन- 10वीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिकल ट्रेड/वायरमैन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में दो साल का इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए.

सब इंजीनियर- संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 से 38 साल उम्र होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी पुरुष- 200 रुपये
एससी, एसटी और महिला- आवेदन फ्री

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button