देश-दुनिया

अमेरिका ने रूस पर लगाए नये प्रतिबंध, इन चीजों पर अब से रोक

वॉशिंगटन. यूक्रेन पर हमले के चलते अमेरिका ने रूस पर नये प्रतिबंधों की घोषणा की है. प्रतिबंधों के तहत, पश्चिमी देशों को रूस के तीन सबसे बड़े टेलीविजन स्टेशन को विज्ञापन देने से रोकने के साथ ही अमेरिकी लेखा और परामर्श कंपनियों को किसी भी रूसी नागरिक को सेवाएं देने से रोक शामिल है.

अमेरिका ने रूस के औद्योगिक क्षेत्रों पर प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाते हुए मॉस्को से लकड़ी के उत्पाद, औद्योगिक इंजन, बॉयलर और बुलडोजर समेत कई वस्तुओं पर रोक लगा दी है.

अमेरिका का कहना है कि सात प्रमुख औद्योगिक शक्तियों ने रूसी तेल के आयात को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने या प्रतिबंधित करने को लेकर प्रतिबद्धता जतायी है.

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन रविवार को अचानक पश्चिमी यूक्रेन पहुंचीं. यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की.

जिल ने ओलेना से कहा, ‘मैं मदर्स डे पर यहां आना चाहती थी. मुझे लगा कि यूक्रेन के लोगों को यह दिखाना चाहिए कि अमेरिका के लोग उनके साथ खड़े हैं.

दोनों की मुलाकात यूक्रेन सीमा से लगे स्लोवाकिया के गांव में स्थित एक स्कूल में हुई. दोनों ने एक छोटी सी कक्षा में बैठकर एक दूसरे से बात की. जिल दो घंटे तक यूक्रेन में रहीं.’

ओलेना ने इस साहसिक कदम के लिए जिल का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम समझ सकते हैं कि युद्ध के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला के यहां आने का क्या महत्व है. वह ऐसे समय में यहां आई हैं, जब रोजाना सैन्य हमले हो रहे हैं.

इससे पहले मार्च में पोलैंड की यात्रा के दौरान जो बाइडन ने कहा था कि वह इस बात को लेकर निराश हैं कि वह अपनी आंखों से हालात देखने के लिये यूक्रेन नहीं जा सकते,

क्योंकि सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें इसकी इजाजत नहीं है. हाल ही में व्हाइट हाउस ने कहा था कि राष्ट्रपति यूक्रेन जाना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल इसकी कोई योजना नहीं हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button