
भिलाई। खुर्सीपार क्षेत्र में पुलिस चौकी मांग उठी है। लोग पुलिस चौकी को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लगातार मांग करते आ रहे हैं। आज भाजपा पार्षद दया सिंह ने दुर्ग के नए पुलिस अधीक्षक एवम दुर्ग रेंज आई जी के नाम मांग पत्र सौंपा है।
दया सिंह का कहना है कि, भिलाई का सबसे बड़ा हिस्सा खुर्सीपार है। जिले की बड़ी आबादी यहां निवासरत है। पूरा क्षेत्र श्रमिक बस्ती है। श्रमिक परिवार निवासरत है।
औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पास में ट्रांसपोर्ट नगर भी है। क्षेत्र बड़ा होने की वजह से और बाहरी लोगों के आवाजाही होने के कारण अपराध भी लगातार बढ़ते जा रहा है।
खुर्सीपार क्षेत्र में पहले से ही अपराध बढ़ा है और संवेदनशील इलाका मानकर कानून-व्यवस्था स्थापित की जाती है।
खुर्सीपार थाने में अमला कम होने की वजह से यहां सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था स्थापित करने में कठिनाई होने की बात सामने आती है।
मैं एक जनप्रतिनिधि होने के कारण लोगों की अक्सर मांग होती है कि खुर्सीपार इलाके में अलग से पुलिस चौकी भी खोला जाए। जहां पुलिस की मौजूदगी होगी तो अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
चूंकि, खुर्सीपार क्षेत्र बड़ा है, ऐसे में एक पुलिस चौकी होनी चाहिए। ताकि, सट्टा, जुआ, मारपीट, गाली-गलौज व अन्य वारदात को घटित होने से रोका जा सके।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com