छत्तीसगढ़दुर्ग

न्यायधीशों ने किया सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण…

दुर्ग / किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियग के तहत जिले में संचालित शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (बालक) पुलगांव, गोकुलनगर, दुर्ग का दिनांक 04 मई को किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट जनार्दन खरे व राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयो।

के सदस्य सोनल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। संस्था में निवासरत विधि से संघर्षरत बच्चों से प्रत्यक्ष चर्चा कर उनको गिलने वाले सुविधा और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट व सदस्य महोदय ने बच्चों को मिलने वाले नाश्ता का स्वाद भी चखा और बच्चों के साथ मिलकर कचौडी भी खाया तथा वहा पदरस समर अधिकारी व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया।

कि विधि विरुद्ध बच्चों से मधुर संबंध रखे व उना) साथ परिवार और अपनों की तरह व्यवहार करे, संस्था में उपस्थित कर्गचारियों ने राजा अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सोनलकुमार गुप्ता से अधीक्षक का पद रिक्त होने की जानकारी दी ।

जिस पर श्री गुप्ता ने राज्य शासन को शीघ्र ही रिक्त पद की पूर्ति किये जाने की बात कही गयी। माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट ने समस्त बच्चों को विश्वास दिलाया कि बहुत होगी ।

उनके प्रकरणों का उचित निराकरण होगा जिस पर बच्चों ने उत्साह के साथ ताली व अभिवादन किया तथा बाल सम्प्रेक्षण गृह के समस्त अधिकारी कर्मचारियों व विधि विरुद्ध वनों ।

एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ, विधि सम्मत व्यवस्था / वातावरण बनाए रखने की बात कही गयी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रीति डांगरे, ती अधिकारी आलोक साहू, लता रजा एवं ओम प्रकाश भोसले आदि उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button