व्यापार

PM Bima Yojana : सिर्फ 330 रुपये सालाना प्रीमियम पर कराएं लाइफ इंश्योरेंस, मिलते हैं कई फायदे.

PM Bima Yojana : आम लोगों को लाइफ कवर देने के लिए भारत सरकार की एक शानदार स्कीम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. इस स्कीम का फायदा बेहद निम्न आय वाले लोग भी उठा सकते हैं. इसके तहत आप महज 330 रुपये सालाना प्रीमियम चुकाकर लाइफ इंश्योरेंस कवर हासिल कर सकते हैं.

एक बात ध्यान रहे इस स्कीम (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) का फायदा लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट जरूर होना चाहिए. दरअसल, आपके अकाउंट से प्रीमियम अमाउंट ऑटो डेबिट हो जाता है.

18 से 50 साल तक के लोग ले सकते हैं फायदा :

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फायदा 18 से 50 साल तक के आयु वर्ग के लोग ले सकते हैं. हां, आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए ताकि आप ऑटो-डेबिट के लिए अपनी सहमति दे सकें. बैंक अकाउंट के लिए आधार प्राइमरी केवाईसी होगा.

स्कीम के तहत 1 जून से 31 मई तक 2 लाख रुपये का लाइफ कवर मिलेगा. यह एक साल के लिए वैलिड होता है. फिर आपको रिन्यू कराना होता है. स्कीम (PMJJBY) में बीमित व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर नॉमिनी या परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं.

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां करा रही हैं उपलब्ध :

बता दें, यह स्कीम भारत सरकार की तरफ से भारतीय जीवन बीमा निगम और दूसरी सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां उपलब्ध करा रही हैं जो जरूरी अप्रूवल के साथ समान शर्तों पर प्रोडक्ट पेश करने के इच्छुक हैं और इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ गठजोड़ किया है.

जानें 330 रुपये प्रीमियम का कैलकुलेशन :

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आपसे जो सालाना 330 रुपये प्रीमियम लिया जाएगा उनमें 289 रुपये एलआईसी या इंश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम होगा. इसके अलावा, 30 रुपये BC/Micro/Corporate/Agent का रीइम्बर्समेंट चार्ज है और 11 रुपये बैंक का प्रशासनिक खर्च शामिल है.

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की मुख्य विशेषताएं :

  • बीमाधारक को 1 वर्ष के लिए जीवन कवरेज प्रदान करती है.
  • बीमाधारक हर साल पॉलिसी का नवीनीकरण कर सकता है.
  • अपनी पसंद के अनुसार, बीमाधारक किसी भी समय योजना से बाहर निकल सकता है और भविष्य में इसे फिर से शुरू कर सकता है.
  • पॉलिसी में अधिकतम 2 लाख रुपये का बीमा किया जाता है.
  • अन्य टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में यह योजना प्रति वर्ष बहुत कम प्रीमियम दर प्रदान करती है यानी रु 330. इसके अलावा, 18 से 50 वर्ष तक के सभी आयु समूहों के लिए प्रीमियम दर समान है.
  • पॉलिसी द्वारा दी जाने वाली क्लेम प्रक्रिया बहुत ही सरल और ग्राहक के अनुकूल है.

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के फायदे :

  • डेथबेनिफिट–  के निधन के मामले में PMJJBY पॉलिसी के लाभार्थी को रु .2,00,000 की मृत्यु कवरेज प्रदान करता है.
  • परिपक्वता लाभ– जैसा कि यह शुद्ध अवधि बीमा योजना है, PMJJBY किसी भी परिपक्वता या आत्मसमर्पण लाभ की पेशकश नहीं करता है.
  • कर लाभ-पॉलिसी की ओर भुगतान किया गया प्रीमियम आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कर के लिए पात्र है. यदि बीमा धारक फॉर्म 15 G / 15 H जमा करने में विफल रहता है, तो कोई भी जीवन बीमा 1 लाख रुपये से अधिक हो जाता है 2% कर योग्य होगा.
  • कवरेज– PMJJBY 1 वर्ष का जोखिमकवरेज प्रदान करता है। फिर भी, चूंकि यह नवीकरणीय नीति है, इसलिए इसे वार्षिक रूप से नवीनीकृत किया जा सकता है. इसके अलावा, पॉलिसीधारक आपके बचत बैंक खाते से जुड़े ऑटो डेबिट विकल्प द्वारा एक वर्ष से अधिक की लंबी अवधि का विकल्प भी चुन सकता है.

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट :

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की महत्वपूर्ण बातें :

प्रवेश आयु – 18 (न्यूनतम), 50 (ज्यादा से ज्यादा)
अधिकतम परिपक्वता आयु – 55
पॉलिसी अवधि – 1 वर्ष (नवीकरणीय वर्ष)
सुनिश्चित राशि – 2 लाख
प्रीमियम राशि – 330 (प्रशासनिक शुल्क की दिशा में Rs41 सहित)
ग्रहणाधिकार अवधि – योजना में नामांकन की तारीख से 45 दिन

किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं :

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है. आप स्व-सत्यापित स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जमा करके पॉलिसी में शामिल हो सकते हैं.

पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम कैसे करें?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को क्लेम करने की प्रक्रिया काफी आसान है. बीमा धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पॉलिसीधारक के बैंक में जाकर जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म एंड डिस्चार्ज स्लिप लेनी होगी. उसके बाद इस स्लिप के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र और कैंसल चेक के फोटोग्राफ को जमा करना है. वेरिफिकेशन के बाद आपका क्लेम सेटल हो जाएगा.

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें :

यदि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित कोई सहायता या किसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 18001801111 / 1800110001 है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button