Gold Price Today: बदल गया सोने का रेट, 4500 रु सस्ता गोल्ड खरीदने का मौका

अगर आप सोने की खरीदारी का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर महत्वपूर्ण है। लगातार हो रही गिरावटों के बार सोना सभलने लगा है। सोने की कीमत में तेजी लौट आई है। सोने के भाव में आज एक ही झटके में 565 रुपए की तेजी आ गई।
वहीं चांदी की कीमत 1122 रुपए तक बढ़ गया। यानी शादियों के सीजन में सोना-चांदी के जेवर खरीदने जा रहे लोगों को अब सोना खरीदने के लिए अपनी जेब पहले से अधिक ढ़ीली करनी होगी।
सोने की चमक बढ़ी
5 मई को सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। एक ही झटके में सोने की कीमत में 565 रुपए की तेजी आ गई तो वहीं चांदी 1122 रुपए तक उछल गया।
अगर सर्राफा बाजारों में आज का हाल देखें तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 51620 रुपए पर पहुंच गया तो वहीं 99.9 फीसदी शुद्ध चांदी की कीमत 63660 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
4506 रुपए सस्ता सोना
सोने की कीमत में भले ही तेजी आ रही हो, लेकिन सोना अब भी अपने ऑल टाइम से 4506 रुपए सस्ता बिक रहा है। अगस्त 2020 में सोना 56264 रुपए के ऑल टाइम हाई मूल्य पर पहुंच गया था। इस कीमत से तुलना करें तो सोना अभी 4506 रुपए सस्ता बिक रहा है। वहीं चांदी अपने ऑल टाइम हाई से 12340 रुपए सस्ता चल रहा है।
24 कैरेट से 14 कैरेट वाले सोने की कीमत
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी सोने के हाजिर रेट पर नजर डाले तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत जीएसटी के साथ 53168 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 51413 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
22 कैरेट वाले सोने की कीमत आज सर्राफा बाजार में 47284 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो वहीं 18 कैरेट वाले सोने की कीमत जीएसटी समेत 49876 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 30198 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com