देश-दुनिया

UAE में 25 साल से ट्रक चला रहा था ये शख्स, रातों-रात बना गया करोड़पति

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अजमान में एक भारतीय ट्रक ड्राइवर की किस्मत रातों-रात बदल गई. अबू धाबी में 25 साल से ट्रक चला रहे इस भारतीय की करोड़ों की लॉटरी लगी है. ईद उल-फ़ितर के दूसरे दिन आयोजित.

बिग टिकट रैफल ड्रॉ सीरीज़ 239 में मुजीब ने 1 करोड़ 20 लाख दिरहम जीते हैं. भारतीय रुपयों में ये लगभग 24 करोड़ 97 लाख रुपये बनते हैं. इसके साथ ही दो अन्य भारतीयों ने लकी ड्रा जीता, जिसमें एक इनाम 20 करोड़ और एक 20 लाख रुपये का है.

मुजीब ने ये लकी टिकट 22 अप्रैल को खरीदा था, जिसका नंबर 229710 था. लकी ड्रॉ जीतने के बाद मुजीब ने कहा कि पवित्र महीने में उनकी दुआ कबूल हुई. उन्होंने कहा, ‘ये अप्रत्याशित हैं. मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी करोड़पति बनने की उम्मीद नहीं की थी.

मैं आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. मुझे अपने उधार चुकाने हैं. लंबे समय तक विदेश में काम करने के बाद मैं केरल में अपना घर बनवाने में कामयाब हो सका हूं. मुझे होम लोन भी चुकाने हैं. अब मैं अपना सारा उधार चुका सकता हूं और चैन की सांस ले सकता हूं. रमज़ान में मेरी दुआ कबूल हुई.’

1996 में गल्फ आए थे मुजीब

मुजीब ने कहा, ‘मैं पहली बार 1996 में सऊदी अरब आया और यहीं से खाड़ी देशों की अपनी यात्रा शुरू की. 2006 में मैं UAE आ गया और यहां ट्रक ड्राइवर का काम करने लगा.

अबू धाबी में मैं अल नाका ड्रिंकिंग वाटर के लिए टैंकर ड्राइवर का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक बेहद सरल जीवन जिया है और आगे भी उसी तरह रहना है.’

दो सालों से टिकट खरीद रहे थे मुजीब

24 करोड़ रुपये जीतने वाले 49 साल के मुजीब केरल के मल्लापुरम जिले के मेलत्तूर कस्बे के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे घर पर मां, चार बहन, पत्नी और चार बच्चे हैं. लगभग दो सालों से मैं टिकट खरीद रहा हूं.

जब मुझे ड्रॉ के लिए फोन किया गया तो मैं पेट्रोल पंप पर था, जिसके कारण मैं फोन नहीं उठा सका. लेकिन बाद मैं मैंने दोबारा कॉल किया और मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मैंने 24 करोड़ रुपये जीते थे.’

दो अन्य भारतीयों ने जीता ड्रॉ

दुबई में रहने वाले विश्वनाथ बालासुब्रमण्यम ने 10 लाख दिरहम लगभर 2 करोड़ रुपये जीते. वहीं, रास अल खैमाह के रहने वाले जयप्रकाश नायर ने 1 लाख दिरहम का तीसरा पुरस्कार जीता, जो लगभग 20 लाख रुपये है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button