Crimeछत्तीसगढ़जुर्म

शादी में 6 साल की मासूम से रेप: 5 घंटे बाद खेत में बेहोश मिली बच्ची

इटावा में शादी समारोह में आई 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक रिश्तेदार बच्ची को कार्यक्रम के बीच मौका पाकर 500 मीटर दूर खेत में उठा ले गया। वहां उसने मुंह दबाकर बच्ची के साथ रेप किया। अधिक खून बहने से जब बच्ची बेहोश हो गई, तो छोड़कर भाग गया।

करीब 5 घंटे बाद बच्ची खून से लथपथ मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रिश्तेदार अमित को गिरफ्तार कर लिया है।

खाना खिलाने के बाद किया अपहरण

सोमवार की रात बढ़पुरा थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस में विवाह कार्यक्रम चल रह था। इसी दौरान एक मासूम रात करीब साढ़े 11 बजे लापता हो गई। बच्ची के गायब होने की जानकारी परिजनों को मिली तो सभी सकते में आ गए।

शादी में 6 साल की मासूम से रेप: 5 घंटे बाद खेत में बेहोश मिली बच्ची

परिजन और अन्य रिश्तेदार बच्ची की तलाश में लग गए। इसी बीच शादी में मौजूद रिश्तेदारों ने बताया कि बच्ची को कुछ देर पहले पछायगांव के रहने वाला अमित के साथ देखा गया था, वह उसे खाना खिला रहा था।

इसके बाद सभी अमित को ढूंढने लगे और मामले की सूचना 112 पर पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। करीब 5 घंटे बाद बच्ची खून से लथपथ खेत में मिली। पुलिस ने बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।

मां ने कहा- दुकान ले जाने की कही थी बात

बच्ची की मां ने बताया, ‘बेटी डीजे पर डांस कर रही थी। वापस आई तो देखा कि अमित उसको गोद में लेकर जा रहा था। पूछा तो उसने कहा कि दुकान पर ले जा रहा हूं। अभी वापस ले आऊंगा। मैंने कहा ठीक है, जल्दी ले आना। इसके बाद बच्ची और अमित वापस नहीं आए।’

एसएसपी बोले- गांव के बाहर खेत में मिली बच्ची

वहीं सूचना मिलते ही एसएसपी जय प्रकाश सिंह, एसपी सिटी कपिल देव सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों से मामले की जानकारी ली। मासूम के पिता की तहरीर पर बढ़पुरा थाने में मामला दर्ज किया है।

एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि डायल यूपी 112 के माध्यम से थाना बढ़पुरा पुलिस को बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए

बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन किया था। बच्ची को उसके ही गांव के बाहर से बरामद कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
16:18