भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज सुबह पावर हाउस मदर मार्केट और सी मार्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाँ उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरा सी मार्ट का बारीकी से निरीक्षण किया और जल्द ही इसे चालू करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे लगातार सी मार्ट को प्रारंभ कराने की दिशा में प्रयासरत है। जोन 4 के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा और जोन कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े ने बताया वे लगातार काम मे जूटे है।
प्रयास कर रहे है कि जल्द से जल्द सी मार्ट शुरू हो सके। इस दौरान भिलाई नगर विधायक श्री यादव ने कहा कि यह हमारे प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की महत्वाकांक्षी योजना है।
ऐसे जल्द से जल्द शुरू करना होगा। विधायक देवेंद्र यादव ने सी मार्ट का निरीक्षण करते हुए कहा कि सामने पोर्शन का जो काम है उसे पूरा करे। साफ सफाई कराएं और मदर्स मार्केट की तरह ही सी मार्ट को भी महिलाओं को फोकस का बनाए।
ताकि भिलाई सहित प्रदेश की सभी महिला समूह चाहे वे किसी भी वर्ग की हो सबको इसका लाभ मिलना चाहिए। महिलाएं अपने समूह द्वारा जिस भी प्रोडक्ट का उत्पादन कर रही है।
उन सब को बेचने के लिए उन्हें बेहतर और बड़ा प्लेटफार्म मिल सके। सी मार्ट जिस भवन में खोला जाएगा वह भवन को पूरी तरह से तैयार करने के साथ ही सीलिंग फाल लगाने के भी निर्देश दिए है।
प्रदेश का नंबर 1 सीमार्ट होगा
निरीक्षण के दौरान भिलाई नगर विधायक श्री यादव ने कहा कि भिलाई के इस सी मार्ट को ऐसा सी मार्ट बनाना है जो प्रदेश का सबसे खास और बेहतरीन हो। इसके लिए और भी जो प्लानिंग करनी है कीजिए और जल्द से जल्द प्रोजेक्ट बनाकर दीजिए।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे विधायक प्रतिनिधि व लोककर्म प्रभारी नगर निगम भिलाई एकांश बंछोर के साथ मिलकर सभी जरूरी सुविधाओ को ध्यान में रख कर प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए कहा।
महिलाओं को स्वरोजगार दिशा में जोड़ने के लिए चौपाटी भी होगा
पावर हाउस भिलाई में मदर्स मार्केट बनाया गया है। इसी के बाजू वाले भवन में सी मार्ट खोला जाएगा।
आज जब विधायक श्री यादव ने निरीक्षण किया तो उन्होंने कहा कि यहाँ सी मार्ट और मदर्स मार्केट महिलाओं के लिए होगा। मदर्स मार्केट की दुकानों को जल्द से जल्द ही महिलाओं को आबंटित करने के लिए कहा। ताकि महिलाओं को अपने व्यवसाय को जल्द शुरू कर सके।
इसके साथ ही यहाँ पर चौपाटी भी बनाई जाएगी। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो गया है। बताया गया कि यहाँ जल्द ही महिलाओं को सौप दिया जाएगा।
चौपाटी में जो चाट, गुपचुप, फ़ास्ट फूड के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजन व पकवान का स्वाद भी चखने को मिलेगा और सभी दुकाने महिलाओं को ही दिया जाएगा। इसके अलावा यहाँ पर छतीसगढ़ सरकार ने जेनरिक मेडिकल खोला है। जहाँ लोगों को सस्ते दाम में दवाइयां मिल रही है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com