businessव्यापार

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से एक दिन पहले सोने में बड़ी गिरावट, 2000 रु सस्ती हुई चांदी, जानें ताजा रेट

नई दिल्ली। 3 मई को अक्षय तृतीया है। इस मौके पर सोने की खरीदारी को बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने घर में खुशहाली आती है।

ऐसे में अक्षय तृतीया से ठीक एक दिन पहले सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। सोना एक बार फिर से सस्ता हो गया हैौ। सोने के दाम एक ही झटके में 600 रुपए से अधिक की गिरावट हुई तो वहीं चांदी के दाम आज 2000 रुपए तक गिर गए हैं।

सोना हुआ धड़ाम अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। वैश्विक संकेतों के कारण सोमवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई।

अगर एमसीएक्स पर सोने की कीमत पर नजर डाले तो जून डिलीवरी वाले सोने की कीमत 1.20 फीसदी गर गई और चांदी की कीमत 1.26 प्रति किलोग्राम तक नीचे फिसल गई।

MCX में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 620 रुपए गिरकर 51134 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं तो वहीं चांदी की कीमत 62754 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं।

24 कैरेट से 14 कैरेट तक के सोने का भाव इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी रेट के मुताबिक सोमवार को सोने का हाजिर रेट कुछ इस तरह से हैं। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 51406 रुपए प्रति 10 ग्राम।

23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 51200 रुपए प्रति 10 ग्राम। 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 47088 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंचा। 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 38555 रुपए प्रति 10 ग्राम।

14 कैरेट वाले सोने की कीमत 30073 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी 62820 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। 1 जून से बदला सोने का नियम 1 जून से सरकार ने गोल्ड हॉलमार्किंग के दूसरे चरण को लागू करने का फैसला किया है।

सरकार के इस नियम के बाद अब ज्वैलर्स बिना हॉलमार्किंग वाले गोल्ड ज्लैवरी नहीं बेच सकेंगे। BIS हॉलमार्क लगे गहनों को ही बेचना होगा। ऐसा नहीं करने पर ज्लैवर्स को पेनेल्टी और जेल हो सकती है।

वहीं ग्राहक इस निशान को देखकर बिना किसी टेंशन से शुद्ध सोना अपने घर ले जा सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button