अन्य
भिलाई इस्पात संयंत्र के इक्विपमेंट चौक पर मजदूर विरोधी जनविरोधी नीतियों और शक्तियों को शिकस्त

छत्तीसगढ़ / श्रमिक संगठनों द्वारा मई दिवस के अवसर पर एटक,ऐक्टू और स्टील वर्कर्स यूनियन द्वारा 1 मई को प्रातः 8:00 भिलाई इस्पात संयंत्र के इक्विपमेंट चौक पर मजदूर विरोधी जनविरोधी नीतियों को ध्वस्त करो और सांप्रदायिक विभाजनकारी शक्तियों को शिकस्त दो के नारे के साथ सभा की जाएगी.
मई दिवस की मांगे निम्न प्रकार हैं
1.सबको काम , समान दाम ,सामाजिक सुरक्षा और सम्मान.
2.महंगाई पर रोक लगाओ ,₹25000 न्यूनतम मासिक वेतन लागू करो .
3.चार श्रम कोड (संहिता )को रद्द करो.
4.निजी करण मुद्रीकरण पाइप लाइन योजना के जरिए कारपोरेट का घर भरना बंद करो .
5.मजदूरों के अधिकारों में कटौती बंद करो.
श्रमिक संगठनों ने तमाम कर्मचारियों व मजदूर साथियों से अपील की है कि सभा में शामिल होकर सफल बनाएं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com