LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से हुई बढ़ोत्तरी, जानिए कितने बढ़े दाम….

नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल के दाम पहले ही आसमान में पहुंच गए हैं, महंगाई दर सातवे आसमान पर है, ऐसे में लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी के दाम में 104 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी की है।
हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, यह बढ़ोत्तरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की गई है। नए दाम लागू होने के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2355 रुपए हो गए हैं।
दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। गौर करने वाली बात है कि 1 अप्रैल को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 268.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी।
वहीं दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 949.5 रुपए हैं। वहीं कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 976 रुपए हैं, मुंबई में 949.50 रुपए, चेन्नई में 965.50 रुपए प्रति सिलेंडर हैं।
लखनऊ की बात करें तो यहां घरेलू गैस के दाम 987.50 रुपए प्रति सिलेंडर, पटना में 1030.50 रुपए प्रति सिलेंडर है। बता दें कि 1 मई से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं, देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी आईओसी ने भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 104 रुपए की बढ़ोत्तरी की है।
हालांकि पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, लेकिन जेट ईंधन के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली में एयर टर्बाइन फ्यूल का दाम बढ़कर 11681.46 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।
वहीं कोलकाता में दाम 121430.48 रुपए प्रति लीटर, दिल्ली में 116851.46 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 115617.24, चेन्नई में 120728.03 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। दिल्ली में एटीएफ में 3649 रुपए प्रति किलो लीटर बढ़े हैं जबकि कोलकाता में 3677, चेन्नई मे 3795 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com