sportsखेल

‘वो इकलौता बल्लेबाज जिसने मुझे सपनों में भी डराया’, गौतम गंभीर ने बताया कप्तानी का सबसे मुश्किल खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। उन्हें बधाई देने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान और कई पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं,

जिसमें पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम भी शामिल है। गौतम गंभीर ने न सिर्फ उन्हें बधाई दी बल्कि ऐसी बात का खुलासा किया जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

गौतम गंभीर ने साल 2011 से 2017 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए उसे दो बार टूर्नामेंट का खिताब जिताया था, हालांकि इस दौरान सिर्फ एक ही बल्लेबाज ने उन्हें सबसे ज्यादा सिरदर्द दिया था और वो थे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा,

जिनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने न सिर्फ अपना पहला खिताब जीता बल्कि सबसे ज्यादा बार टाइटल जीतने वाली टीम भी बनी। रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गये 30 मैचों में 44.26 की औसत और 130.51 की स्ट्राइक रेट से 1018 रन बनाये।

साल 2012 में रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 60 बॉल में 109 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के दौरान 12 चौके और 5 छक्के आये और इसके दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने 27 रनों की जीत हासिल की थी। गौतम गंभीर ने इस मैच में 2 गेंद डक का सामना किया था।

रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। रोहित शर्मा के जन्मदिन पर गौतम गंभीर ने बतौर विपक्षी कप्तान उनसे मिली परेशानियों का याद करते हुए बधाई दी है। गौतम गंभीर ने ट्विटर का सहारा लेते हुए ।

लिखा कि जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां उस इकलौते बल्लेबाज को जिसने बतौर कप्तान मेरी रातों की नींद उड़ाने का काम किया है। अच्छा है कि अब मुझे और ज्यादा कप्तानी नहीं करनी है। गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने साल 2018 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था,

जहां पर वो दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलते हुए नजर आये थे। गंभीर ने टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़कर श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी जो कि इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं।

गौतम गंभीर ने इसी साल रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच खेलकर क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया था। आपको बता दें कि गौतम गंभीर इस साल आईपीएल की नई फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपरजाएंटस के मेंटॉर बने हुए हैं, जिसकी कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं।

जहां केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है तो वहीं पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को इस सीजन एक भी मैच में जीत नहीं मिल सकी है। वह प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button