Business Idea : ये ऑनलाइन बिजनेस बहुत कम समय में देगा तगड़ा मुनाफा, बन सकते हैं करोड़पति

कम समय में अधिक पैसे बनाने की चाह रखने वालों के लिए आज हम एक परफेक्ट बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. इस बिजनेस में अभी कॉम्पिटीशन भी कम है और कमाई मौका जबरदस्त है.
हम बात कर रहे पेट्रोल-डीजल बेचने की. लेकिन पंप खोलकर नहीं बल्कि ऑनलाइन डिलीवरी के जरिए. हम सभी जानते हैं कि देश में वाहनों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. नतीजतन पेट्रोल पंप्स पर भीड़ भी बढ़ रही है.
ईंधन भरवाने में लोग कई घंटे में कतार में खड़े रहते हैं. ऐसे में अगर उन्हें पेट्रोल या डीजल की होम डिलीवरी मिले तो लोग इसे हाथों-हाथ लेंगे.
सरकार ने दी है अनुमति
इसके लिए आपको पेट्रोलियम कंपनियों से अनुमति लेनी होगी. शुरुआती चुनौतियों को पार करने के बाद इसमें आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा और बहुत कम समय में आप करोड़पति बन सकते हैं. बता दें कि सरकार ने 2016 में पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी को अनुमति दे दी थी.
टेक्नोलॉजी सफलता की चाबी
इस बिजनेस के लिए आपको टेक्नोलॉजी का सहारा लेने होगा. जाहिर तौर पर ऑनलाइन बिजनेस ऐप या वेबसाइट के माध्यम से चलेगा. इसके लिए आपको एक वेबसाइट या ऐप बनानी होगी. आपको अपने बिजनेस को लेकर एक डिटेल रिपोर्ट तैयार करनी होगी.
जिसमें आपका बिजनेस आइडिया, आय, व्यय सबकुछ होगा. यह रिपोर्ट आप तेल कंपनियों के पास लेकर जाएंगे और अगर उन्होंने इस पर मुहर लगा दी तो बिक्री शुरू कर सकते हैं.
शुरुआती निवेश
इस बिजनेस में आपको 12 लाख रुपये तक का शुरुआती निवेशक करना पड़ सकता है. अगर आप एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और आपके पास इतनी रकम नहीं है तो आप लोन ले सकते हैं.
पीएम मुद्रा लोन के तहत भी आप 10 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं. एक बार बिजनेस स्थापित होने पर यह लोन आराम से चुकाया जा सकता है और आपकी आय करोड़ों रुपये हो सकती है.
यहां चल रहा है ये बिजनेस
उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में ये ऑनलाइन फ्यूल बिजनेस खूब चल रहा है. पेपफ्यूल नामक कंपनी पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी कर रही है. कंपनी का बिजनेस 100 करोड़ रुपये के पार चला गया है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे