हेल्‍थ

स्किन केयर के लिए घर पर बनाएं नेचुरल एलोवेरा जेल, ये है तरीका…

एलोवेरा का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में सभी करते हैं. औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल महिलाओं के स्किन केयर का भी अहम हिस्सा होता है. वहीं एलोवेरा उन कॉमन पौधों में से एक है,

जो लगभग सभी घरों में बेहद आसानी से मिल जाता है. बावजूद इसके ज्यादातर लोग एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) के लिए मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर ही निर्भर रहते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा के पौधे की मदद से घर पर भी आसानी से फ्रेश और नेचुरल एलोवेरा जेल तैयार किया जा सकता है.

दरअसल मार्केट बेस्ड एलोवेरा जेल पूरी तरह से नेचुरल नहीं होते हैं, बल्कि इनमें कैमिकल और डाई का भी यूज किया जाता है.

ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर भी एलोवेरा के पौधे की मदद से कैमिकल फ्री नेचुरल एलोवेरा जेल बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं होममेड एलोवेरा जेल बनाने की विधि.

एलोवेरा की पत्तियों का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल बनाने के लिए पहले एलोवेरा के पौधे से सबसे बड़ी और बाहर की पत्ती काट लें. अब इसे अच्छे से धोकर किसी कप में खड़ा करके रख दें. इससे एलोवेरा में मौजूद पीले रंग का लेटैक्स बाहर निकल जाता है.

बता दें कि लेटैक्स कभी-कभी त्वचा पर खुजली का कारण बन जाता है. इसलिए एलोवेरा से लेटैक्स निकाल कर ही जेल तैयार करना बेहतर रहता है.

प्रिजर्वेटिव की लें मदद

आप एलोवेरा में बिना प्रिजर्वेटिव मिलाए इसे 1 हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं. मगर, 1 हफ्ते से ज्यादा एलोवेरा जेल स्टोर करने के लिए इसमें प्रिजर्वेटिव मिलाना आवश्यक होता है.

प्रिजर्वेटिव के रूप में आप विटामिन सी या विटामिन ई को पाउडर और लिक्विड फॉर्म में एलोवेरा जेल में मिला दें. इन विटामिन्स में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व एलोवेरा को लम्बे समय तक खराब होने से बचाने में मदद करेंगे.

ऐसे करें स्टोर

एलोवेरा जेल को किसी एयर टाइट कंटेनर में ही भरकर रखें. बता दें कि बिना प्रिजर्वेटिव वाले एलोवेरा जेल को आप 1 हफ्ते तक फ्रिज में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं प्रिजर्वेटिव मिलाने के बाद फ्रिज में रखने से आपका

एलोवेरा जेल 1-2 महीनों तक यूज किया जा सकता है. इसके अलावा आप एलोवेरा जेल को आइस ट्रे में भरकर भी रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर एलोवेरा की आइस क्यूब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button