पटियाला की घटना पर राहुल गांधी की भगवंत मान सरकार को नसीहत…

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब के पटियाला से आ रही तस्वीरें परेशान करने वाली हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पंजाब जैसे संवेदनशील सीमावर्ती राज्य के लिए शांति और सदभाव सबसे ज़रूरी है.
राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को भी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब ऐसी जगह नहीं है, जहाँ प्रयोग किए जाएँ. राहुल गांधी ने पंजाब की सरकार से अपील की है कि वो राज्य में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करे.
पंजाब के पटियाला में शिवसेना समर्थकों और सिख संगठन के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. वहाँ स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. लेकिन पंजाब की सरकार का दावा है कि अब स्थिति ठीक है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि इस मामले में शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.
भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया है कि पटियाला में हुई घटना पर उन्होंने डीजीपी और सभी बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई और तुरंत जाँच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक भी दोषी को बख़्शा न जाए.
उन्होंने कहा- पंजाब विरोधी ताक़तों को किसी भी क़ीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com