राजनीति

प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर, ट्वीट कर बताया कारण…

नई दिल्ली : पिछले कई दिनों से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही है। मंगलवार को इन अटलकों पर विराम लग गया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि, प्रशांत किशोर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया था,

उन्होंने प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अब प्रशांत किशोर की ओऱ से प्रतिक्रिया सामने आई है। पीके ने कहा कि, पार्टी को मुझसे अधिक नेतृत्‍व और सुधारों के जरिए ढांचागत समस्‍याओं का दूर करने के ल‍िए सामूहिक इच्‍छाशक्‍ति की जरूरत है।

प्रस्ताव ठुकराने के बाद प्रशांत किशोर ने कही ये बड़ी बात

कांग्रेस का ऑफर ठुकराने के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैंने कांग्रेस का EAG के रूप में पार्टी जॉइन करने और चुनावों की जिम्‍मेदारी लेने का ऑफर ठुकरा दिया है। मेरी राय में, पार्टी को जितना मेरी जरूरत है, उससे ज्‍यादा उसे नेतृत्‍व और सुधारों के जरिए ढांचागत समस्‍याओं का दूर करने के ल‍िए सामूहिक इच्‍छाशक्‍ति की जरूरत है।’

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की तरफ से बताया गया है कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से 2024 के लिए एक एक्शन ग्रुप बनाया गया था, प्रशांत किशोर को भी इसी ग्रुप का हिस्सा बनाने और तमाम जिम्मेदारी संभालने का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। हम उनके प्रयास और पार्टी को दिए गए सुझावों का सम्मान करते हैं।

पीके ने सोनिया को दिया था 600 पन्नों का प्रजेंटेशन

बता दें कि इससे पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के कई नेताओं के साथ मुलाकात की थी। जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को आने वाले चुनावों को लेकर कुछ सुझाव दिए गए थे। यही नहीं उन्होंने 600 पन्नों की प्रजेंटेशन सोनिया गांधी को दी थी। कांग्रेस की तरफ से भी कहा गया कि इस पर काम किया जाएगा। खुद सोनिया गांधी ने कई बार प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात की।

पीके की एंट्री का हो रहा था विरोध

इसके बाद कहा जा रहा था कि, कांग्रेस जल्द प्रशांत किशोर को पार्टी में कोई अहम पद सौंप सकती है, लेकिन अब पार्टी की तरफ से साफ किया गया है कि पीके ऐसा करने से इनकार कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओऱ से जी 23 नेता का समूह पीके की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठा रहा था। जिसके चलते पार्टी में विरोध के सुर देखने को मिल रहे थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button