विदेश के इस रेस्टोरेंट में वॉशरूम में बनाते थे समोसे और स्नैक्स, 30 साल बाद हुई कार्रवाई में और सामने आये कई मामले…
जेद्दा. सऊदी अरब (Saudi Arab) के अधिकारियों ने हाल ही में जेद्दा ( Jeddah) शहर में एक रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है. ऐसा आरोप है कि यह रेस्टोरेंट बीते 30 से अधिक सालों से अपने शौचालयों में समोसा और अन्य स्नैक्स बना रहा था. स्थानीय मीडिया की खबरों के हवाले से गल्फ न्यूज ने बताया कि जेद्दा नगर पालिका ने एक आवासीय भवन में रेस्टोरेंट पर छापा मारा था.
यहां पाया गया कि इस गंदे शौचालयों में समोसा और अन्य चीजें पकाई जा रहीं थीं. इस रेस्टोरेंट में कई प्रकार के स्नैक्स बनाए जा रहे थे और इनमें से कुछ को बनाने के लिए शौचालयों और उसके आसपास का गंदा स्थान उपयोग में लाया जा रहा था.
गुप्त सूचना देने वाले के अनुसार ऐसा बीते 30 से अधिक सालों से हो रहा था. रेस्टोरेंट इन वॉशरूम में नाश्ता, भोजन आदि तैयार करता था. इससे भी बुरी स्थिति में खाने-पीने की वस्तुएं थीं, मांस और पनीर पर कीड़े और इल्लियां पाई गईं. कुछ सामान दो साल पुराना तक उपयोग में लाया जा रहा था.
सऊदी अरब के कड़े कानूनों के तहत अब कार्रवाई हो रही है. यहां छापेमारी के बाद अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट में कई प्रकार के कानूनों का खुला उल्लंघन हो रहा था. यहां के कर्मचारियों के पास हेल्थ कार्ड नहीं था. रेस्तरां के जरिए निवास कानून का भी पालन नहीं हुआ था. इस लिए रेस्तरां को बंद कर दिया गया है.
इस बीच, यह पहली बार नहीं है जब सऊदी अरब में किसी रेस्टोरेंट को गंदगी और रोगजनक परिस्थितियों के कारण बंद किया गया है. गल्फ न्यूज के अनुसार, जनवरी में, जेद्दा में एक प्रसिद्ध शॉवरमा रेस्टोरेंट को भी बंद कर दिया गया था, जब चूहों को इधर-उधर भटकते हुए और मांस खाते हुए देखा गया था.
स्थानीय मीडिया में रेस्तरां के बदहाल स्थिति और शौचालय में बनने वाले स्नैक्स को लेकर कई खबरें हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस रेस्टोरेंट पर नाराजगी जाहिर की है. नाराज सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उन्हें रेस्टोरेंट पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि अब लगातार छापेमारी कर रेस्टोरेंट आदि की जानकारी ली जा रही है. निरीक्षण के लिए टीमें तैनात कर दी गईं हैं. नगर पालिका के अनुसार ताबड़तोड़ छापेमारी और तुरंत कार्रवाई के बीच 43 स्थानों पर कार्रवाई की गई और 26 को बंद कर दिया गया है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com