छत्तीसगढ़दुर्ग

जाने मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी मलेरिया के लक्षणों के बारे में…

दुर्ग / जिले में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी. मेश्राम के मार्गदर्शन में आज राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यकम अंतर्गत विगत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया।

जिसमे डॉ आनंद राव, डिप्टी डायरेक्टर रायपुर, जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ सी.बी.एस.बंजारे, डॉ. सतीश मेश्राम जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला तकनीकी पर्यवेक्षक लक्की दुबे एवं समस्त मलेरिया स्टाफ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मलेरिया से बचाव व रोकथाम के बारे मे विस्तार से बताया गया। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, अपने रक्त की जॉच करावें, दवा लेपित मच्छर दानी का उपयोग करने, पूरे शरीर ढंका हो ऐसा कपड़ा पहनना,

मच्छर रोधी औषधी का लेप खुले शरीर में लगाना, खिड़की एवं दरवाजे में मच्छर रोधी जाली का उपयोंग करने, पाली के समस्त पात्रों को नियमित रूप से खाली करते रहें,

घरों के आस-पास साफ-सफाई, स्त्रोत नियंत्रण की गतिविधियों के बारे मे बताया गया। रूके हुये पानी में जला हुआ तेल डालें, जिससे लार्वा पनप ही न पायें।

दुर्ग जिले को मलेरिया मुक्त किया जाना है, बहुत कम मात्रा में पॉजेटिव केस का आना मलेरिया विभाग के लिए उपलब्धि रही है। जनपद पंचायत, दुर्ग के सभागार मे जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सी.बी.एस.बंजारे,

द्वारा मलेरिया के संबंध आवश्यक बैठक लेकर समस्त चिकित्सा अधिकारियों व सुपरवाईजर को निर्देश व बचाव के बारे मे बताया। बैठक मे खंड चिकित्सा अधिकारी निकुम डॉ देवेन्द्र बेलचंदन, डॉ श्रीशांत दुबे, डॉ पुन्नालाल भगत, डॉ आशा बंसोड, डॉ अंशुमन साहू व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button