दुर्ग / जिले में संचालित हो रहे 2 दिवसीय सप्ताहिक जनदर्शन को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आवेदनों के निरंतर हो रहे निराकरण से नागरिक काफी उत्साहित हैं। इसी कड़ी में आज एक आवेदक कलेक्टर के समक्ष् अपना आवेदन लेकर पहुंचा था।
आवेदक ने बताया कि उनका भाई भारतीय वायु सेना स्क्वाड्रन लीडर था। जो कि वायु सेना के महत्वपूर्ण मिशन वायु शक्ति में अंपायरिंग करते हुए 1999 को शहीद हुआ।
आवेदक ने आगे बताया कि अपने भाई की शहादत को जिंदा रखने के लिए उनके परिवार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा हैै। जिसमें उन्हें 2001 को सफलता भी मिली ।
जिसमें नगर पालिका निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक में उनके भाई की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए सर्व सहमति से जुनवानी मुख्य चौक का नाम शहीद के नाम पर करने की घोषणा की गई।
चौक का निर्माण कार्य भी नगर पालिका द्वारा विधिवत किया गया और छत्तीसगढ़ माटी पुत्र अमर शहीद स्क्वाड्रन लीडर श्री सुरेश मिश्रा की पुण्यतिथि में उदघाटित किया गया था ।
परंतु विगत कुछ समय से इस शहीद चौक पर अनाधिकृत रूप से कुछ लोगों द्वारा चौक के नाम से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए आवेदक का कलेक्टर से आग्रह था कि अनाधिकृत लोगों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को रोका जाए ।
ताकि उसके शहीद भाई को सम्मान प्राप्त हो। कलेक्टर ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को विधिपूर्ण कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
इसके अलावा ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) से भी एक आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें आवेदक ने कुछ राशन कार्ड धारियों को राशन न मिलने पर प्रकाश डाला था।
आवेदक ने बताया कि ग्राम पंचायत के 07 राशन कार्डधारियों को जनवरी, फरवरी और मार्च माह में तकनीकि समस्या के कारण राशन का आबंटन नहीं किया गया है। जब आवेदक ने खाद्य विभाग से जानकारी मांगी।
तो उसे एन.आई.सी के बंद होने की बात बताई गई परंतु उसे उचित निराकरण अभी तक मुहैया नहीं कराया गया क्योंकि ये मामला 07 परिवारों से जुड़ा हुआ है इसलिए आवेदक ने कलेक्टर से शीघ्र कार्यवाही की अपील की।
कलेक्टर ने खाद्य विभाग से प्रकरण से संबंधित जानकारी मांगी और संबंधित अधिकारी को निराकरण करने के निर्देश दिया। कातुल बोर्ड निवासी ने भी अपनी आप बीती कलेक्टर के समक्ष् रखी जिसमें आवेदक ने बताया कि उसे 1984 में पट्टा प्राप्त हुआ था।
जिसे उसने 2019 में नवनीकरण के लिए राजस्व विभाग के ऑफिस में जमा किया था। उसके साथ-साथ अन्य पट्टाधारियों ने भी इसी प्रक्रिया का अनुसरण किया था।
मोहल्ले के अन्य लोगों को नवनीकरण के साथ पट्टा प्राप्त हो गया, परंतु आवेदक को अभी तक पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है। विभाग में इस संबंध में जानकारी पूछे जाने पर विभाग की तरफ से कोइ भी जवाब नहीं दिया जाता।
इसलिए आवेदक चाहता है कि उसका पट्टा उसे शीघ्र से शीघ्र दिलवा दिया जाए। कलेक्टर ने वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को प्रकरण की कॉपी प्रस्तुत की। कलेक्टर जनदर्शन में 52 प्रकरण प्राप्त हुए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com