छत्तीसगढ़भिलाई

नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त ने किया माॅर्निंग विजिट, क्यों…

रिसाली – नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नाली सफाई में व्यवधान उत्पन्न करने वाले को तत्काल नोटिस देने के निर्देश दिए है। दरअसल इस्पात नगर फौजी टावर के निकट नाली के ऊपर अतिक्रमण कर गार्डनिंग किए जाने पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। वे शनिवार को निगम के पाॅश काॅलोनी इस्पात नगर व प्रगति नगर का निरीक्षण किया।

नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त ने किया माॅर्निंग विजिट, क्यों...

आयुक्त माॅर्निंग विजिट के दौरान पानी निकासी समस्याओं को देखने पहुंचे थे। उन्होंने बारिश शुरू होने के पहले सभी छोटी व बड़ी नाली को मेनुअल व मशीन से सफाई करने निर्देश दिए है। इस दौरान आयुक्त सबसे पहले इस्पात नगर स्थित फौजी टावर के निकट पहुंचे।

नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त ने किया माॅर्निंग विजिट, क्यों...

इस दौरान कर्मचारियों ने जानकारी दी कि कुछ लोग छोटी नाली पर अतिक्रमण कर गार्डनिंग कर रहे है। जिससे सफाई करने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। आयुक्त ने स्थल निरीक्षण करने के बाद नाराजगी जाहिर करते अतिक्रमण हटाने राजस्व विभाग को नोटिस जारी करने कहा है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा, स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार व स्वास्थ्य विभाग के बिरेन्द्र देशमुख और सतीश देवांगन उपस्थित थे।

गैंग से पूछा सामान मिला कि नहीं
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने गैंग व सफाई मित्र से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से सुरक्षा के लिहाज से मिलने वाले सामान दस्ताना, मास्क व बूट के बारे में पूछा। आयुक्त ने कुछ कर्मचारियों द्वारा मास्क व दस्ताना नहीं मिलने पर फटकार भी लगाई।

देखा निर्माण कार्य
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने प्रगति नगर स्थित शिव मंदिर भी पहुंचे। यहां चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। आयुक्त ने नागरिकों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान ही आयुक्त ने शिव मंदिर के निकट निगम की जमीन को सीमांकन कराने के बाद भूमि को सहजने निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button