छत्तीसगढ़दुर्गव्यापार

दुर्ग में सराफा कारोबारी के घर DRI की दबिश, मचा बवाल…

दुर्ग. सराफा कारोबारी और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के दुर्ग स्थित निवास पर बीते मंगलवार को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस टीम की दबिश के दौरान जमकर बवाल हुआ। बवाल इतना बढ़ गया कि व्यापारी और डीआरआई टीम के अधिकारी आमने-सामने आ गए। मामला थाने तक पहुंच गया और वहां भी घंटों गर्मागर्मी होती रही।

दुर्ग में सराफा कारोबारी के घर DRI की दबिश, मचा बवाल...

मिली जानकारी के अनुसार डीआरआई की टीम ने मंगलवार को प्रकाश सांखला के महावीर कॉलोनी स्थित उनके निवास पर छापेमारी के दौरान दोपहर तक दस्तावेजों की जांच करते रही। इस छापेमारी कि इलाके के कारोबारियों को जानकारी मिल चुकी थी। दोपहर बाद अचानक टीम प्रकाश सांखला के बेटे को गाड़ी में ले जाने लगी। इस दौरान घर के बाहर बड़ी संख्या में खडे़ व्यापारियों की उन पर नजर पड़ गई।

डीआरआई टीम को घेर लियाघर के बाहर जमा व्यापारियों की अनदेखी और उनके सवालों का जवाब दिए बगैर जब सांखला के बेटे को गाड़ी से सीधे ले जाने लगे तो व्यापारियों ने डीआरआई टीम को घेर लिया। इसके बाद टीम दुर्ग सिटी कोतवाली थाना पहुंच गई। पीछे-पीछे व्यापारी भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। इस बीच अधिकारियों और व्यापारियों के बीच काफी गर्मागर्मी भी हुई। व्यापारियों का आरोप था कि अधिकारी प्रकाश सांखला के बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया गया है और उसके साथ मारपीट भी की गई है।व्यापारियों ने डीआरआई के बर्ताव पर उठाया सवालइधर डीआरआई टीम के साथ भी व्यापारियों की खासी झड़प की खबरें सामने आईं। व्यापारियों ने थाने का घेराव कर दिया। चेम्बर आफ कामर्स के कई अन्य पदाधिकारी भी थाने पहुंच गए। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि टीम का बर्ताव सांखला परिवार के साथ ठीक नहीं था। इसका विरोध किया जा रहा है।देर रात तक व्यापारी और टीम थाना परिसर में मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button