
लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर ने किया बैडमिंटन कोर्ट का भूमिपूजन अब निखरेगी बैडमिंटन खिलाड़ियों की प्रतिभा
भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल की पहल से टाउनशिप में बैडमिंटन कोर्ट मिलने जा रहा है। सेक्टर 8 में यह बैडमिंटन कोर्ट आकार लेने जा रहा है। विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल के निर्देश पर आज लोककर्म विभाग के प्रभारी व पार्षद एकांश बंछोर ने सड़क 38, सेक्टर 8 में इसके निर्माण के लिए विधि-विधान से भूमिपूजन किया।
विधायक निधि से 10 लाख रूपए की स्वीकृति के बाद आज इसकी नींव रखी गई। इस मौके पर प्रभारी श्री बंछोर ने कहा कि भिलाई नगर विधायक एवं महापौर शहर के वार्डों में जरूरी विकास काम करा रहे हैं। आगे भी उनकी अगुआई में विकास काम होते रहेंगे।
यह टाउनशिप के बैडमिंटन खिलाड़ियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। इसके निर्माण के बाद खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। बेहतर अभ्यास से उनमें छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आएगी।
इसके लिए क्षेत्रवासी सहित खिलाड़ियों ने विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल सहित एमआईसी मेंबर एकांश बंछोर का आभार जताया है। इस मौके पर पार्षद भगवती शर्मा, इंजीनियर श्वेता महेश्वर सहित वार्डवासी मौजूद थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com