
फोटो व विडियो से ब्लैकमेल करने व गाड़ी में डालकर ले जाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा एक 18 वर्षीय लड़की ने नोखा थाने में इस्तगासे से दर्ज करवाया है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि बन्डी जिला भटिण्डा पंजाब निवासी दीपक कुमार हमारे ट्यूबवैल पर मजदूरी करता था।
घर पर भी आता जाता रहा। आज से कुछ माह पहले दीपक कुमार ने मुझे फोन कर कहा कि मैने तुम्हारे नहाते समय के तुम्हारे नग्न अवस्था के अपने मोबाइल से फोटो व विडियो बना लिए है। तुमने मेरा कहा नहीं माना तो मैं वायरल कर दूंगा।
तुम्हारी व तुम्हारे परिवार की तुम्हारे गांव व समाज में बेइज्जती करवा दूंगा। जिससे मैं अत्यधिक भयभीत व डर गई। 28 फरवरी 2022 को दीपक कुमार ने मुझे फोन कर कहा कि तू मेरे कहे अनुसार ढाणी से बाहर रोड़ पर आजा।
नहीं तो मैं तेरे फोटो व विडियो अभी वायरल कर दूंगा। डर से बाहर गई तो दीपक कुमार व उसका बहनोई मोनू व दो अन्य व्यक्तियों ने जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया व नशीला पदार्थ सुंघाया।
जिसके बाद मैं बेहोश हो गई। होश आने पर मैं दीपक कुमार की बहिन पूनम के घर मलोट पंजाब में थी। जहां पूनम व मोनू ने मुझे डराया व जान से मरने व विडियो वायरल करने की धमकी दी व घर में बंधक बनाकर रखा।
वहां पर दीपक कुमार कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया। अपने साथ के मेरे फोटो खींच लिए और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। मेरे परिवार ने नोखा पुलिस को साथ लेकर बन्डी पंजाब आए और मुझे अपने साथ नोखा लेकर आए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com