व्यापार

Gold –Silver Price Update : सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, सोना 947 और चांदी 2,062 रुपए सस्ती हुई…

आज यानी 20 अप्रैल को सोना-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोना 947 रुपए सस्ता होकर 52,552 रुपए पर आ गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर साढ़े 3 बजे सोना 284 रुपए की गिरावट के साथ 52,465 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

68 हजार पर पहुंची चांदी

अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 2,062 रुपए सस्ती होकर 68,282 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर दोपहर साढ़े 3 बजे ये 550 रुपए की गिरावट के साथ 68,220 रुपए पर ट्रेड कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,950 डॉलर पर आया सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,950.12 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

इस साल अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ सोना

अगर 2022 की बात करें तो इस साल अब तक सोना 4,273 रुपए महंगा हुआ है। 1 जनवरी को सर्राफा बाजार में ये 48,279 रुपए प्रति 10 ग्राम में था जो अब 52,552 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 62,035 रुपए से बढ़कर 68,282 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी ये इस महीने 6,247 रुपए महंगी हुई है।

55 हजार हो सकता है सोना

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने-चांदी की कीमतों में फिलहाल उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध और तेजी से बढ़ती महंगाई से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते इंटरनेशनल मार्केट में सोना अगले 2-3 महीने में 2000 डॉलर के स्तर को पार कर सकता है। इससे साल के आखिर तक हमारे यहां सोना 55 हजार तक जा सकता है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट

आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button