कार-ट्रोला में टक्कर, 2 युवकों की मौत:अनादरा से गुलाबगंज की ओर जा रहे थे, पेट्रोल पंप के पास हुई आमने-सामने की भिड़ंत

सिरोही / अनादरा कस्बे में मंगलवार दोपहर को कार और ट्रोले की आमने-सामने की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत हो गई। मृतक अनादरा से गुलाबगंज की ओर जा रहे थे तभी आशापुरा पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया।
अनादरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल तथा जांच अधिकारी खीम सिंह ने बताया कि डाक निवासी कमलेश कुमार (28) पुत्र प्रभुजी और देवी सिंह (26) पुत्र लक्ष्मण सिंह कार से अनादरा से गुलाबगंज की ओर जा रहे थे।
कस्बे में स्थित आशापुरा पेट्रोल पंप के पास कार पहुंची ही थी कि इसी दौरान सिरोही की तरफ से आ रहे ट्रोला की टक्कर लगने से कार में सवार कमलेश कुमार और देवी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों ने घायलों को अनादरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही अनादरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल खीम सिंह दल सहित मौके पर पहुंचे
और लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर एक तरफ रखवाया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन तथा ग्रामवासी काफी संख्या में अनादरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे।
खीम सिंह ने बताया कि हादसे के प्रत्यक्षदर्शी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम बुधवार सुबह करवाया जाएगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com