व्यापार

सोने की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, क्या होनी चाहिए गोल्ड में निवेश की सही रणनीति?

नई दिल्ली. आज मतलब 18 अप्रैल को एक बार फिर से इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें मार्च के अपने उच्चतम स्तर से ऊपर पहुंच गईं. इसकी वजह है रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा तनाव. इसी तनाव के चलते दुनियाभर के दिग्गज निवेशक निवेश के सुरक्षित ठिकानों की तरफ दौड़ रहे हैं. सोना निवेश करने के लिए सेफ हेवन माना जाता है.

स्पॉट गोल्ड आज सुबह 0.5% की तेजी के साथ 1,984.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. आज इसने 14 मार्च वाला अपना हाई छू लिया और उससे ज़रा ऊपर ही नकिल गया. US गोल्ड फ्यूचर्स 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 1,987.70 डॉलर पर ट्रेड हो रहा था.

एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर वायदा कारोबार में 2:30 बजे तक सोना 1.03 फीसदी की बढ़त से साथ 53,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी में 1.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और ये 69,954 प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था.

महंगाई की दर उम्मीद से ऊंची

महंगाई का आंकड़ा, जोकि उम्मीद से अधिक ऊंचा था, इसके चलते गोल्ड फ्यूचर्स में कॉमेक्स पर $1980 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. लगभग सभी बड़े देशों में भी महंगाई दर के आंकड़े काफी ऊंचे रहे हैं. अमेरिका में मार्च में थोड़ा कम रहने के बाद महंगाई दर एक बार फिर काफी बढ़ गई है.

यह 40 सालों में सबसे ज्यादा है. ब्याज दरों में तेजी से बढ़ोतरी होने की आशंका से एक टेंशन की स्थित बनी हुई है. न केवल अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया इससे प्रभावित होगी.

यूस बॉन्ड यील्ड, और डॉलर इंडेक्स में वृद्धि होने के चलते सोने की कीमतें भी बढ़ने वाली ही हैं. क्रूड ऑयल में तो फिलहाल बढ़ोतरी हो ही रही है. पिछले एक सप्ताह में ब्रेंट ऑयल 8% तक महंगा हुआ है. इसलिए समझा जा रहा है कि महंगी धातुओं की कीमतें भी लगातार उसी दिशा में आगे बढ़ेंगी.

स्वास्तिक इन्वेस्टमेंट के सीनियर कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट निरपेंद्र यादव ने कहा कि गोल्ड फ्यूचर्स ने जून में 52500 की सपोर्ट ली थी और 53300 पर इसका रेजिस्टेंस था, जबकि मई फ्यूचर्स में चांदी ने 68500 पर सपोर्ट ली है और 70000 पर इसका रेजिस्टेंस है.

सोने में निवेश की रणनीति

रवि सिंह, वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड ऑफ रिसर्च, शेयरइंडिया ने इस बारे में कहा कि रूस-यूक्रेन संकट और बढ़ती हुई महंगाई एवं अनिश्चतता के चलते सोना सेफ हेवन के तौर पर पहली पसंद बनने लगा है.

जब तक ये दोनों बाजार पर हावी रहेंगे, तब तक सोने की कीमतों में एक अपट्रेंड देखा जा सकेगा. जब भी गिरे, तब सोने को खरीदा जा सकता है.
खरीद का ज़ोन – 53200 रुपये के आसपास. टार्गेट 53500
बेचने का ज़ोन – 53000 के आसपास. टार्गेट 52800

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button