देश-दुनिया

‘निरंकुश देशों से धमकी…’: भारत यात्रा से पहले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) 21 अप्रैल को दो दिवसीय भारत दौरे पर आने वाले हैं. भारत दौरे पर आने से पहले ब्रिटिश पीएम ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा भारत और ब्रिटेन के लोगों के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रहेगी.

बोरिस जॉनसन ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि वे इस सप्ताह एक मजबूत और लंबी अवधि की साझेदारी के लिए भारत की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम इस समय निरंकुश राज्यों से अपनी शांति और समृद्धि के लिए खतरों का सामना कर रहे हैं इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि लोकतंत्र और दोस्त एक साथ रहें.

बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद बोरिस जॉनसन पहली बार भारत आ रहे हैं. इससे पहले वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उनका दौरा रद्द हो गया था.

ब्रिटिश पीएम ने यूक्रेन युद्ध की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी उभरती हुई आर्थिक शक्ति और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में इस समय ब्रिटेन के लिए सबसे प्रमुख रणनीतिक भागिदार है.

उन्होंने कहा कि मेरी भारत यात्रा में उन मुद्दों पर फोकस किया जाएगा जो वास्तव में दोनों देशों के लोगों के लिए हितकारी होगा. इनमें रोजगार के नए साधन, ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास से लेकर रक्षा तक के सौदे शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच बैठक के दौरान रूस यूक्रेन संकट को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही अन्य क्षेत्रीय मुद्दे जैसे अफगानिस्तान की स्थिति और यूके इंडो पैसिफिक पर भी बातचीत होने की संभावना है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button