careerकैरियर

UP Police SI Result 2022: यूपी एसआई परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जान लें अब आगे क्या करना है

UP Police SI Selection Process, SI UP SI PET/ PST DV Dates: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB ने सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपी एसआई भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों के पंजीकरण क्रमांक एवं रोल नंबर की सूची जारी की गई है. रिजल्ट के अनुसार कुल वैकेंसी के 3.5 गुना उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. अब भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के मन में सवाल है कि रिजल्ट के बाद आगे की प्रक्रिया क्या है.

इससे संबंधित जानकारी नीचे साझा की जा रही है. बता दें कि भर्ती परीक्षा में जिन उम्मीदवारों का चयन किया गया है उन्हें दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. यह दोनों परीक्षाएं केवल क्वालीफाइंग नेचर की होगी. दस्तावेज सत्यापन एवं पीएसटी की परीक्षाएं 25 अप्रैल 2022 से जोनल मुख्यालय के जनपद यानी आगरा, प्रयागराज, बरेली, कानपुर नगर, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी में होंगी.

इसे लेकर बोर्ड की वेबसाइट पर शेड्यूल जारी किया जाएगा. शारीरिक मानक परीक्षण की बात करें तो इसमें उम्मीदवारों की कद काठी संबंधी योगिता जांची जाएंगी. जिसमें सामान्य ओबीसी व एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं एसटी वर्ग के लिए यह 160 सेंटीमीटर निर्धारित है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button