chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्ग

भिलाई अग्निकांड हादसे के बाद मदद के लिए दुर्ग ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने बढ़ाये हाथ:

-पीड़ित परिवारो के लिए समाज सेवी नामित शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज की महिलाओं के साथ कपड़े,नगद राशि व घरेलू सामान उपलब्ध कराया गया
दुर्ग। भिलाई की बस्ती में आग लगने के बाद जो हालात सामने आए हैं, उसने हर किसी को झकझोर दिया है। आग ऐसी लगी कि एक पूरी बस्ती ही खाक हो गई।
ऐसे समय में शहर के समाज के लोग ने मानवता दिखाई। मदद के लिए कई हाथ बढ़े। इस क्रम में आज सरयुपारीण महिला ब्राह्मण समाज दुर्ग के द्वारा पावर हाउस में हुए त्रासदी के शिकार परिवारो के लिए कपड़े,
नगद राशि व घरेलू सामान उपलब्ध कराया गया।समाज सेवी श्रीमती शर्मा ने समाज की महिलाओं के साथ दुर्ग नगर निगम में जाकर नोडल अधिकारी व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को समान सौंपा।
इस अवसर पर समाज सेवी श्रीमती नविता शर्मा, श्रीमती भारती दुबे , श्रीमती अनिता पांडे, श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती सरिता मिश्रा, संगीता मिश्रा, श्रीमती अन्नपूर्णा तिवारी,
श्रीमती मिली शर्मा,श्रीमती मनीषा तिवारी, शवाति शुक्ल, अनिता दीवान, भारती दीवान, जागृति शर्मा, ज्योति उपाध्याय,योगिता शर्मा , सुशीला तिवारी, प्रीति तिवारी आदि ने सहयोग किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button