कुशल युवा ही है समाज की उन्नति का आधार- ए.सी.सी ट्रस्ट

किसी भी देश की उन्नति उसकी युवा शक्ति पर निर्भर करता है | कोई भी राष्ट्र तभी तरक्की करता है जब उसकी युवा शक्ति सही दिशा में अग्रसर हो |
इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए ए.सी.सी प्रबंधक वैभव दीक्षित जी के दिशा निर्देश में दिशा हुनर शाला में ए.सी.सी ट्रस्ट एवं
ग्लोबल हंट फाउंडेशन के सम्मिलित प्रयास से अपनी पढाई पूरी न करने वाले युवाओं के लिए एक निःशुल्क पेंटिंग कोर्स का उद्धघाटन किया गया है |
कार्यक्रम में ए.सी.सी मानव संसाधन प्रमुख प्रकाश सरकार जी एवं ग्लोबल हंट फाउंडेशन की ओर से प्रदीप शर्मा जी के द्वारा व्यावसायिक पेंटिंग कोर्स
(2 डी प्रिंटिंग , 3 डी प्रिंटिंग , वाइट वाश पैटर्न , पुट्टी , डिज़ाइनिंग इत्यादि) के पहले बैच हेतु चयनित युवाओं को इस कोर्स के फायदे बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर रहने का आग्रह किया गया |
उक्त कोर्स में एक्ज़ोनोबेल कंपनी एवं ए.सी.सी ट्रस्ट के इस प्रयास को भी जम कर सराहा गया |
युवाओं द्वारा भी ए.सी.सी के इस प्रयास को जमकर सराहा गया | समस्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन ए.सी.सी ट्रस्ट मैनेजर सुजीत साहू जी के मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा सफल रूप से संपन्न कराया गया.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com