युवक युवती ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा: 12 वर्ष की आयु में ही प्लंबर का कार्य करने लगा था नवीन और 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ घर रहती थी मोनू

एक ही गांव और एक ही गौत्र प्रेम के बीच ऐसी दीवार बने कि युवक युवती ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। दोनों मंगलवार को घर से लापता हो गए थे और 24 घंटे बाद गांव की बनी में पेड़ से फांसी पर दोनों के शव लटकते हुए मिले।
वहीं मौके पर सदर थाना पुलिस और एफएसएल टीम भी पहुंच गई। जिन्होंने मौके पर गहनता के साथ जांच की। लेकिन मामला प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड का लग रहा था। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार सुबह हुए थे दोनों लापता
गांव रावलधी निवासी 20 वर्षीय नवीन कुमार व 18 वर्षीय मोनू मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से लापता हो गए थे। इस दाैरान लड़की के घर पर कोई नहीं था। सिर्फ छोटी बहन ही थी। जिसने अपनी मां नीलम को बताया था कि मोनू कुमारी सुबह 11 बजे घर से निकली थी।
वहीं नवीन कुमार भी करीब 11 बजे ही घर से निकला था। देर रात तक भी दोनों में से कोई वापस घर नहीं पहुंचा। ऐसे में दोनों के ही परिजन उन्हें तलाश करने में जुट गए, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। ऐसे में अगले दिन गुरुवार दोपहर दोनों ही परिजनों ने सदर थाना पुलिस को शिकायत गुमशुदगी की शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की तो गुरुवार रात गांव की बनी में दोनों के शव फांसी से लटकते हुए मिले।
मोबाइल ऑन था तो तुरंत मिले दोनों के शव
परिजनों ने गुरुवार दोपहर बाद सदर थाना पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी थी। इसके बाद तुरंत पुलिस ने नवीन के मोबाइल को ट्रेस पर लगवा दिया। कुछ ही देर में साइबर सेल को नवीन के मोबाइल की लोकेशन रावलधी खातीवास रोड की मिली। लाेकेशन के आधार पर पुलिस ने खातीवास रोड स्थित रावलधी की बनी में छानबीन शुरु की तो नवीन कुमार व मोनू कुमारी के शव फांसी पर लटक रहे थे।
छोटी उम्र में नवीन ने घर की जिम्मेदारी संभाल ली
मृतक के पिता राजबीर सिंह ने बताया कि उसका बेटा नवीन कुमार 12 वर्ष की आयु में ही प्लंबर का कार्य करने लगा था। छोटी सी ही उम्र में उसने घर की जिम्मेदारी निभानी शुरु कर दी थी। वहीं मृतका की मां नीलम ने बताया कि मोनू ने 10वीं पास करके पिछले वर्ष आईटीआई में दाखिला लिया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही उसने आईटीआई छोड़ दी। अब वह घर पर ही रह रही थी।
गर्मी की वजह से सड़ चुकी थी दोनों की बॉडी
मंगलवार दोपहर करीब दोनों ने फांसी लगाई थी। वहीं बुधवार रात को दोनों के शव मिले हैं। गर्मी में दोनों के शव सड़ कर फुल चुके थे। वहीं गुरुवार सुबह तक तो उनकी हालात और भी ज्यादा खराब हो गई थी। गुरुवार सुबह सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने शव गले सड़े होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिए।
एक ही गांव और एक ही जाति के हैं युवक-युवती
दोनों युवक-युवती एक ही गांव रावलधी के रहने वाले थे। सूत्रों का कहना है कि दोनों की जाति भी एक थी और गौत्र भी एक ही था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोनों के एक होने में गांव व गौत्र बीच में आड़े आ रहा था। जिसे वह दोनों ही लांघना नहीं चाहते थे। इसलिए दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का फैसला लेते हुए मौत को गले लगा लिया।
सदर थाना के जांच अधिकारी एसआई बलबीर सिंह ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। शवाें का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com