sportsखेल

IPL 2022: करोड़ों रुपये गए पानी में, दीपक चाहर हुए आईपीएल से बाहर और…

नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स के चोटिल चल रहे ऑलराउंडर दीपक चाहर के लिए बहुत ही निराशाजनक खबर आ रही है. वह चार महीने के लिए सक्रिय क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. मतलब यह है कि दीपक चाहर जारी पूरे टूर्नामेंट आईपीएल टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं.

यह चेन्नई के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी एक बड़ा झटका है क्योंकि अब चाहर ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक को लगी चोट के स्कैन के हिसाब से यह पेसर अगले करीब चार महीने क्रिकेट नहीं खेल पाएगा. दीपक आईपीएल के लिए फिट होने के लिए जमकर मेहनत कर रहे थे, लेकिन अब यह खबर बहुत ही निराश और आर्थिक रूप से मोटा नुकसान पहुंचाने वाली है.

चेन्नई ने खरीदा था मोटी रकम में

जब इस साल की शुरुआत में दीपक चाहर को चेन्नई ने खरीदा था तो वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रकम पाने वाले पेसर बन गए थे. चेन्नई ने चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.

मतलब यह कि चेन्नई अगले तीन साल के लिए हर साल चाहर को साल के 14 करोड़ चुकाएगा. अगले दो साल क्या होगा, यह तो भगवान ही जाने, लेकिन नियम के हिसाब से चाहर को अब चाहर को चेन्नई की तरफ से कोई पैसा नहीं मिलेगा.

पिछले साल इस वजह से ही बढ़ी कीमत

दीपक चाहर का ग्राफ पिछले एक साल में कीमत और कद दोनों ही लिहाज से खासा बढ़ा है. साल 2017 में आईपीएल से जुड़े दीपक ने अभी तक केले 63 मैचों में 59 ही विकेट लिए हैं. पिछले साल इन्होंने 15 मैचों में 14 ही विकेट लिए,

लेकिन जब उन्होंने टीम इंडिया के लिए बल्ले से कुछ बेहतरीन पारी खेली, तो उन्हें देखने का सभी का नजरिया बदल गया. और इससे उनकी कीमत में खासी बढ़ोतरी हुयी. भारत के लिए 7 मैचों में चाहर ने 59.66 के औसत से 179 रन बनाए हैं. दो अर्द्धशतक भी इसमें शामिल हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button