दुर्ग / टीकाकरण कैंप मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज जिले के दुर्ग पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए मॉडल टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया।
इस कैंप में बच्चों के पंजीयन के लिए पंजीकरण कक्ष, प्रतिक्षा कक्ष, टीका कक्ष और निरिक्षण कक्ष की व्यवस्था थी। बच्चे को समझाने के लिए समर्थन द्वारा नए तरीके से टीके की सांप-सीढि जैसे गेम खिलाये गए।
खेल के माध्यम से बच्चे टीके के लिए तैयार हुए और साथ ही 12 से 14 साल के करीब 46 बच्चों को टीका लगवाया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन दुर्ग पब्लिक स्कूल, साईं नगर में श्रीमती सरुपा गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हुआ, इसके आयोजन में समर्थन ने तकनिकी सहयोग किया।
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी वैक्सीन टीम भेज कर बच्चों को टीका लगवाया। आज के आयोजन का प्रबंधन स्कूल प्रिंसिपल रूही देवांगन और समर्थन के मनीष झा ने संभाला।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे https://jantakikalam.co