
एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। हादसा देर रात गैस लीकेज के कारण हुआ, जहां 5 मजदूर जिंदा जल गए, जबकि एक की मौत बाद में हुई। एलुरु एसपी राहुल देव शर्मा के मुताबिक नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से आग लगी।
आंध्रप्रदेश के CM वायएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजन को 25 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
हॉस्पिटल के रास्ते में तोड़ा दम
घटना आंध्रप्रदेश की पोरस फैक्ट्री में हुआ। यह मसुनुर जिले में है। जहां यूनिट नंबर 4 में गैस लीक हुई और पूरी बिल्डिंग में फैल गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान करीब 17 मजदूर काम पर थे। आग लगते ही 5 मजदूर जिंदा जल गए। जबकि 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।
एक मजदूर की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। घायलों को बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा और नूजीडू में रेफर किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ की हालत बेहद नाजुक है। आग की खबर मिलते ही दमकल और NDRF की टीम आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गई।
केमिकल के यूज से दवा बनाती है फार्मा फैक्ट्री
मरने वालों में 4 मजदूर बिहार के थे। जबकि बाकी दो की पहचान कृष्णा केमिस्ट और ऑपरेटर किरण के रूप में हुई है। पुलिस बाकी ब्लॉक्स में भी मजदूरों की मौजूदगी की जांच कर रही है। पोरस फैक्ट्री एक फार्मा फैक्ट्री है, जहां नाइट्रिक एसिड, मोनो मिथाइल और सल्फ्यूरिक एसिड का इस्तेमाल होता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com