देश-दुनिया

Ground Report: Bucha में सामूहिक क्रब से फिर निकले शव, ‘नरसंहार’ की जांच के जुटाए गए सबूत

युक्रेन में राजधानी कीव (Kyiv) के पास मौजूद बूचा शहर में मौजूद टीम ने बताया है कि करीब हफ्ते पहले ही एक चर्च (Church) के प्रांगण में मिली सामूहिक कब्र (Mass Grave) से शवों को निकालने का काम चल रहा है.

यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या बॉडी पर गोली के या किसी टॉर्चर के निशान हैं. यह इलाका काफी समय तक रूसी कब्जे में रहा.

हालांकि कीव में रूसी सेना घुस नहीं पाई लेकिन कीव से लौटते हुए इस तरह का युद्ध-अपराध किया, ऐसा यूक्रेन की तरफ से दावा किया जा रहा है.

जांच के काम को अंजाम दिया जा रहा है. चर्च में मिली इस सामूहिक कब्र से अब तक 5 शवों को निकाला जा चुका है.

क्रेन से सामूहिक क्रब से शव को निकाल कर जांच के लिए ले जाया गया. इसकी वीडियोग्राफी की गई, ताकि कल को रूस की तरफ से शव निकालने की प्रक्रिया पर सवाल ना उठाया जा सके.

केवल जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कैसे यहां लोगों को शोषण कर मारा गया.  पहली बार हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस मामले के लिए नरसंहार शब्द का प्रयोग किया, यह बेहद गंभीर है.

रूस को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद से भी निकाल दिया गया. लेकिन रूस पर कोई फर्क पड़ता नज़र नहीं आ रहा है.

एक चर्च के पास यह सामूहिक कब्र मिली है.  बैग में लपेट कर बाहर निकाले गए शव की प्राथमिक जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने की. प्रोटोकॉल के तहत जांच होगी.

यहां यूक्रेन और अंतरराष्ट्रीय टीम के नुमाइंदे भी हैं. सामूहिक कब्र से दर्जनों शव निकलने की आशंकाएं हैं और जांच पूरी होने में कुछ समय लग सकता है.

लेकिन रूस की तरफ से यह कहा जा रहा है कि यूक्रेन ने केवल सामूहिक कब्रों का ढ़ोंग किया है.

सेटेलाइट तस्वीरों और कार से ली गई तस्वीरों में 19 मार्च को बूचा में सामूहिक हत्याएं किए जाने के संकेत मिलते हैं. यूक्रेन का कहना है कि बूचा में करीब 1200 लोगों की हत्याएं हुई.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button