careerएजुकेशनकैरियर

IB ACIO Recruitment 2022: इंटेलीजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से मांगे आवेदन

IB ACIO Recruitment 2022: इंटेलीजेंस ब्यूरो में नौकरी की इच्छा कई युवाओं की होती है. अगर आप भी ऐसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर पद के लिए आवेदन करें. योग्यता और उम्र जानने के लिए आगे पढ़ें…

नई दिल्ली: IB ACIO Recruitment 2022: इंटेलीजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में नौकरी की इच्छा कई युवाओं की होती है. अगर आप भी ऐसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इंटेलीजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के 150 पदों पर भर्ती निकाली है.

ये भर्तियां एसीआइओ के पदों पर ग्रेड-2/टेक्निकल के अंतर्गत की जानी है. गेट स्कोर कार्ड होने पर उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2022 से शुरू होगी,

जो 7 मई 2022 तक चालू रहेगी. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

बता दें कि कुल 150 रिक्तियों में 56 पदों को कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और 94 पदों को इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन स्ट्रीम के उम्मीदवारों से भरा जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन या कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग

या कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में वैध गेट स्कोर 2020, 2021 और 2022 होना चाहिए.

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स या भौतिकी के साथ विज्ञान में परास्नातक डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर एप्लीकेशन में परास्नातक डिग्री प्राप्त हो.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन गेट मार्क्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. गेट स्कोर का वेटेज 1000 है और इंटरव्यू 175 मार्क्स का होगा. साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक / एप्टीट्यूड टेस्ट में उपस्थित होना होगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भी भरना होगा. बता दें कि एससी, एसटी, महिला और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2022 से शुरू होगी.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगेः 16 अप्रैल 2022 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 मई 2022 तक

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button