श्याेपुर। सवाई मधोपुर स्थित रणथम्भौर गणेशी जी काे शादी का निमंत्रण देकर लौट रहे पिता-पुत्र को बेकाबू ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे बेटे की मौके पर मौत हो गई,
वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हाे गया। हाइसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में भगाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन थोड़ी दूर जाते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक की भी मौके पर मौत हो गई। घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय मांगीलाल मीणा व 19 वर्षीय उसका बेटा बुधवार की सुबह रणथम्भौर गणेशी जी को शाादी का निमत्रंण देने गए थे। गणेश जी को निमत्रंण देने के बाद वह वापस अपने गांव लौट रहे थे,
तभी बगडुआ फीडर के पास श्योपुर की तरफ से जा रहे ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैक्टर तेजी लापरवाही से चालते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दूल्हा हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उसका पिता मांगीलील मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। हाइसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर तेज रफ्तार में भगाकर ले गया, लेकिन देवरी हनुमान मंदिर के सामने ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिससे ट्रैक्टर चालक शंभू पुत्र धनिया बंजारा की मौके पर ही मौेत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
7 अप्रैल को हुई थी सगाई, 3 मई को होना थी शादीः मृतक हरिओम की 6 दिन पहले ही जारेडा गांव में सगाई हुई थी, और 3 मई आखातीज को उसकी शादी तय हुई थी।
जिसको लेकर घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थी। स्वजनों ने हरीओम की शादी के कार्ड छपवा लिए थे और पहला कार्ड आज भगवान को गणेश को देने गए थे,
वहां से लौटते समय यह घटना हो गई। परिवार में शादी की खुशियां शुरू हुई थी, जाे अब मातम में बदल गईं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com