दुर्घटनादेश

अलवर में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, 3 लोगों की मौत, 20 घायल, कोहराम मचा

अलवर. अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना इलाके में अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पर रोडवेज बस और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में आमने सामने की जबर्दस्त भिड़ंत (Horrific road accident) हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 अधिक लोग हुए घायल हो गये. हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये.

सभी मृतक और घायलों को अलवर के राजकीय राजीव गांधी सामान्य अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में एक साथ बड़ी संख्या में घायल पहुंचने से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. हादसे की सूचना पर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस के अनुसार हादसा सरिस्का के पास कुशलगढ़ में मंगलवार शाम को हुआ. वहां बस अलवर से थानागाजी की तरफ जा रही थी. ट्रैक्टर ट्रॉली अलवर की ओर आ रही थी. इसी दौरान कुशलगढ़ के पास दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही मालाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके के हालात देखकर एकबारगी पुलिस भी सकते में आ गई. बाद में तत्काल हताहतों को एम्बुलेंस की मदद से अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है.

बस आगे से पूरी तरह से ट्रॉली में पूरी घुस गई

भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि रोडवेज बस आगे से पूरी तरह से ट्रॉली में पूरी घुस गई. हादसे के चलते अलवर-जयपुर सड़क मार्ग जाम हो गया और वहां पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. देर रात तक हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

घायलों को लगातार इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने और बेहतर इलाज के निर्देश दिये हैं. हादसे को लेकर पुलिस-प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है.

घटनास्थल पर मचा कोहराम

हादसे की भयावहता को देखते हुये जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और थानागाजी विधायक कांति मीणा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने राहत कार्य तेजी से शुरू करवाये.

हादसे के कारण मौके पर कोहराम मच गया और वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई. हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button