देशराजनीति

ममता बनर्जी के बयान पर भड़कीं निर्भया की मां, कहा- रेप को लेकर इतनी संवेदनहीन हैं तो…

नई दिल्‍ली. पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की आलोचना की जा रही है. यह बयान नादिया जिले में एक नाबालिग लड़की के रेप और उसकी मौत मामले पर दिया गया था.

अपने बयान में ममता ने घटना और आरोपों पर सवाल उठा दिए थे. ममता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्भया (2012 दिल्‍ली गैंगरेप पीड़िता) की मां आशा देवी ने कहा,

‘अगर एक पीड़ित के बारे में ऐसी टिप्पणी कर रही है तो वह सीएम पद के लायक नहीं है. एक महिला होने के बावजूद अगर वह इस तरह की टिप्‍पणी कर रही हैं तो वह उस पद के लायक नहीं हैं, जिस पर वह बनी हुई हैं.

दरअसल ममता बनर्जी ने अपने भाषण के दौरान नाबालिग लड़की के साथ हुए घटनाक्रम पर सवाल उठा दिए थे. उन्‍होंने कहा था कि ‘ ऐसी कहानी बताई जा रही है कि नाबालिग की मौत बलात्‍कार के कारण हुई है,

क्‍या आप इसे बलात्‍कार कहेंगे? क्‍या वह गर्भवती थी या उसका प्रेम संबंध था ? क्‍या उन्‍होंने पूछताछ की है ? मैंने पुलिस से पूछा है, पुलिस ने गिरफ्तारी की है. मुझे बताया गया है कि लड़की का लड़के के साथ अफेयर था.’

ममता बनर्जी ने कहा कि ‘ यह एक प्रेम प्रसंग था और इस बात की पुष्टि हो चुकी है, क्‍योंकि परिवार को इस बारे में पता था. अगर कोई जोड़ा किसी रिश्‍ते में है, तो क्‍या मैं उसे रोक सकता हूं ? यह यूपी नहीं है, हम यहां लव जिहाद नहीं करते.

यह उनकी व्‍यक्तिगत आजादी है. लेकिन यदि कोई गड़बड़ी होती है तो पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी. एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. ममता बनर्जी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, निर्भया की मां ने कहा ‘मामले में उचित जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. इस तरह की टिप्पणियां ही ऐसे गंभीर अपराधों के लिए प्रोत्साहित करती हैं,

तो दूसरी तरफ ये टिप्‍पणी पीड़ितों को प्रभावित करती हैं. ऐसे राजनेता सिर्फ अपने वोट बैंक की परवाह करते हैं. नादिया जिले की पीड़िता के पिता ने कहा,‘चार अप्रैल को मेरी बेटी समर ग्‍वाला के 21 वर्षीय बेटे के निमंत्रण पर ही उसकी बर्थडे पार्टी में गई थी. उन्होंने मेरी बेटी को शाम 7.30 बजे वापस भेजा.

मैं घर पर नहीं था लेकिन मेरी पत्नी घर पर थीं. पत्‍नी ने मुझे बताया कि एक महिला और दो पुरुष मेरी बेटी को छोड़ने घर तक आए थे. हम उन्हें नहीं जानते थे. हमें सिर्फ इतना पता था कि

हमारी बेटी समर ग्‍वाला के घर उनके बेटे की बर्थडे पार्टी में गई थी.’ उन्होंने बताया कि उस पार्टी से वापस आने के बाद से नाबालिग का खून बह रहा था. अगली सुबह तड़के उसकी हालत बिगड़ जाने पर

हम डॉक्टर की तलाश में बाहर निकले लेकिन जब तक हम वापस आए, वह मर चुकी थी. समर ग्‍वाला के बेटे ने उसके साथ रेप किया था. मेरी बेटी और वह लड़का प्रेम संबंध में थे.

वहीं पीड़िता की मां ने कहा कि वे मेरी बेटी को उस बर्थडे पार्टी में शाम करीब 4 बजे ले गए थे. समर ग्‍वाला के बेटे ने मेरी बेटी के साथ रेप किया. उस शाम उसे छोड़ने आए लोगों ने हमें धमकी दी थी

कि अगर हमने मुंह खोला तो वे हमारे घर में आग लगा देंगे इसलिए हमने कुछ नहीं कहा था लेकिन अब मैं सजा की मांग कर रही हूं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button