छत्तीसगढ़भिलाई

झुग्गी बस्ती सूर्यानगर में लगी भीषण आग से प्रभावितों को उचित मुआवजे के साथ जल्द से जल्द घर बनाकर दिया जाये: भाकपा-माले लिबरेशन

भिलाई: पावरहाउस फल मंडी के पीछे भिलाई नगर निगम के वार्ड- 36 के अंतर्गत बसी मजदूरों की बस्ती में शनिवार को लगी भीषण आग और उससे हुई तबाही पर भाकपा-माले लिबरेशन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी सम्वेदना जताई है ।

और राज्य सरकार व नगर प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द उचित मुआवजे के साथ घर बनाकर दिया जाये। चूँकि इस भीषण आगजनी से प्रभावित परिवारों के दस्तावेज व पहचान-पत्र भी जलकर खाक हो चुके हैं और प्रभावित परिवारों के सामने राशन , रोजी-रोटी व रहने के लिए आवास की विकट समस्या भी खड़ी हो गई है।

इसके मद्देनज़र भाकपा-माले ने शासन-प्रशासन से यह भी मांग की है कि प्रभावित परिवारों को उनके तमाम दस्तावेज़ निःशुल्क बनाकर दिया जाये। बच्चों को निःशुल्क कापी-किताब दिया जाये और परिवारों की आजीविका तथा आवास की गारंटी की जाये।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे 

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button