कोरोनाछत्तीसगढ़भिलाई

थर्डजेंडरों को निगम द्वारा मिली यह सहायता…

भिलाई – भिलाई निगम क्षेत्र में रहने वाले थर्ड जेंडरों को लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्री खत्म होने से इन्हें राशन सामान का पैकेट निगम ने उपलब्ध कराया। राहत पैकेट मिलने से कुछ दिनों तक भोजन की समस्या से निजात मिल सकेगा। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम के मुख्य कार्यालय सहित सभी जोन कार्यालयों के द्वारा लाॅकडाउन में सब कुछ बंद होने से जरूरतमंद व असहाय लोग भूखे न रहे इसलिए उन तक पका हुआ भोजन का लगभग 600 पैकेट प्रतिदिन पहुंचाकर ऐसे लोगों की मदद की गई।

थर्डजेंडरों को निगम द्वारा मिली यह सहायता...

भिलाई निगम क्षेत्र में रहने वाले थर्ड जेंडर जो प्रतिदिन अपने विभिन्न कार्यों से जीवन यापन करते है, उन्हें लाॅकडाउन में सब कुछ बंद होने के कारण हुई समस्या से राहत देने आज निगम प्रशासन द्वारा भोजन हेतु राशन सामान का पैकेट उपलब्ध करवाया गया। निगम के समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि थर्ड जेंडर के संगठन संघर्ष एक जीवन समिति द्वारा समिति के प्रमुख कंचन किन्नर ने समाज कल्याण विभाग में लाॅकडाउन के दौरान रोजी रोटी का संकट होने के कारण मदद करने के लिए मांग पत्र सौंपा था, जिस पर दान दाताओं का सहयोग लेकर इनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई। निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में 15 लोगों को राशन सामान का पैकेट प्रदान किया गया। राशन सामग्री में गेंहू आटा 5 किलो, राहल दाल 2 किलो, तेल 1.5 किलो, नमक पैकेट, सोयाबीन बड़ी आधा किलो, धनिया, मिर्च, हल्दी व मसाला 1- 1 पाव तथा 2 क्विंटल चांवल समिति के हसीना किन्नर, टिंकू, प्रिया, नितेश, संजय, कृष्णा, प्रमोद, विक्की, सद्दाम सहित 15 लोगो को दिया गया जिससे आने वाले कुछ दिनों तक इन्हें भोजन की समस्या से राहत मिल सके। इसके पूर्व लॉकडाउन के दौरान निगम प्रशासन द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, श्रमिक बस्ती तथा मुख्य सड़कों के आसपास भी जहां कई लोग गुजर बसर कर रहते हैं ऐसे असहाय, जरूरतमंदों को चिन्हित कर पका हुआ भोजन पैकेट पहुंचाकर प्रदान किया गया है। राशन सामग्री वितरण के दौरान लेखा अधिकारी जितेन्द्र ठाकुर, सहा. स्वा. अधि. जावेद अली, स्टेनो पुरूषोत्तम साहू व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button