छत्तीसगढ़दुर्ग

लेटलतीफी कार्य के लिए महापौर ने लगायी फटकार

दुर्ग – महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज जलगृह विभाग में पीडीएमसी, अमृत मिशन, और निगम अधिकारियों की बैठक लेकर शासन योजनाओं के तहत् जारी मूलभूत कार्यो के साथ उद्यान निर्माण, टंकी निर्माण एवं वार्डो में जलप्रदय कार्य की समीक्षा की।

लेटलतीफी कार्य के लिए महापौर ने लगायी फटकार

उन्होंने अमृत मिशन योजना अंतर्गत उद्यानों के रुके कार्यो को पूरा करने पीडीएमसी को कड़े निर्देश दिये । एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त कर कहा लापरवाही पूर्वक कार्य के लिए ब्लैक लिस्टेट भी किया जा सकता है। उन्होंने वार्डो में अमृत मिशन योजना के तहत् कराये जा रहे उद्यान निमार्ण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कर लोकार्पण की तैयारी करने कहा ताकि योजना का लाभ क्षेत्र वासी उठा सके। बैठक में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, प्र0 सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, भीमराव एवं जलकार्य निरीक्षण नारायण ठाकुर व पीडीएमसी और अमृत मिशन एजेंसी के लोग उपस्थित थे ।  

अमृत मिशन के उद्यानों का संधारण की व्यवस्था करें-
बैठक में महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा शहर में लाॅकडाउन समाप्त हो गया है सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये कार्य किया जाना है अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पूर्व में जितने भी उद्यान का निर्माण किया गया है वहाॅ लोगों का आना-जाना प्रारंभ हो जाएगा। उद्यान ठीक-ठाक हो उसकी रख-रखाव व संधारण बनी रहे इसके लिए वार्षिक निविदा कर उन्हें व्यवस्थित रखें । इसके साथ ही नवनिर्मित उद्यानों को शीघ्र ही पूरा कर उसका लोकार्पण की तैयारी करें । उन्होंने पदमनाभपुर वार्ड 46 में निर्माणाधीन उद्यान को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा नहीं करने के कारण पीडीएमसी के ऊपर नाराजगी व्यक्त किये । उन्होंने कहा आप लोगों की लापरवाही के कारण हमारी बदनामी होती है । उन्होंने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने निर्देश दिये ।  

नये वाटर एटीएम का होगा लोकार्पण-  
बैठक में महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया शहर में नये वाटर एटीएम स्थापित किया गया है। जिसे जल्द चालू किया जाना है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को नए एटीएम लोकार्पण की तैयारी करने निर्देश दिये । उन्होंने बताया गंजमंडी एवं सिकोला के दो एटीएम में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बंद हो गये है। जिसमें अमृत मिशन के तहत् पाइप लाईन विस्तार कर वहाॅ पानी की व्यवस्था कर दोनों एटीएम को चालू करने पीडीएमसी को निर्देश दिये ।

पानी की समस्या को गंभीरता से लेवें-
बैठक में उन्होेंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुये 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट के कार्यो एवं गंजपारा मंडी के पीछे पानी टंकी का निर्माण कार्य में तेजी लायें । आगामी भविष्य में वार्ड क्रं0 37 से 42 तक की समस्या का निराकरण हो सकेगा । इस पर गंभीरता से ध्यान देवें । महापौर श्री बाकलीवाल द्वारा उन्होंने कहा वार्ड क्रं0 4 गया नगर की कुछ गलियों व वार्ड क्रं0 5, 6 के कुछ गलियों में पानी की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया गया था जिसका नलघर विभाग द्वारा निराकरण किये जाने की जानकारी अधिकारियों ने दिया। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button