
दुर्ग / प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच एवं उच्च जोखिम प्रकरणों की चिन्हांकन तथा उपचार हेतु इस माह के 09 अप्रैल 2022 एवं नियमित प्रति माह की 9 तारीख केा प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत जिला के अन्तर्गत विकासखण्डवार संस्थाओ का चयन किया गया है
जिला चिकित्सालय दुर्ग , सिविल अस्पताल सुपेला, शहरी प्रा. स्वा. केन्द्र धमधा नाका , पोटियाकला, बैकुण्ठधाम, छावनी, टंकी मरोदा, कोसा नगर, चरोदा, विकासखण्ड निकुम के अन्तर्गत सामु. स्वा. केन्द्र निकुम, उतई, प्राथ. स्वा. केन्द्र नगपुरा, ननकटटी, वैशालीनगर, कोहका, मचादुर, जेवरा, हनोदा, जुनवानी, खुर्सीार (बापूनगर) खुरसुल विकासखण्ड धमधा के अन्तर्गत सामु. स्वा. केन्द्र धमधा,
अहिवारा, बोरी, प्राथ. स्वा. केन्द्र मुरमुदा, दारगांव, सुरडुग, पेन्ड्रावन, मेडेसरा, विकासखण्ड पाटन के अन्तर्गत सामु. स्वा. केन्द्र पाटन,झीट, प्राथ. स्वा. केन्द्र भिलाई 3, रानीतराई, गाडाडीह बटरेल एवं पुरैना इन सभी संस्थाओ में गर्भवती महिलाओ की सम्पूर्ण जांच,
उच्च जोखिम महिलाओ को मितानिन एवं संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र के आर.एच.ओ. महिला / पुरूष के माध्यम से गर्भवती महिलाओ की जांच हेतु प्रत्येक माह के 09 तारीख को उपचार किया जावेगा। यदि 09 तारीख को शासकीय अवकाश होने की स्थिति में आगामी कार्य दिवस प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जायेगा।
जांच केन्द्र में गर्भवती महिलाओ हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था की जावेगी,पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जायेगी। सभी गर्भवती महिलाओ की एक सोनोग्राफी जांच दूसरी या तीसरी तिमाही में अनिवार्य कराने के निर्देश दिये गये।
सोनोग्राफी की व्यवस्था सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, एवं सिविल अस्पताल सुपेला में किया गया है। दवाईया मुक्त में दिया जाएगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com