देश-दुनिया

इमरान खान को मिला सामूहिक इस्‍तीफे का प्रस्‍ताव, रात 10 बजे देश को करेंगे संबोधित

इस्‍लामाबाद. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्‍तान पॉलिटिकल कमेटी की तरफ से सामूहिक इस्‍तीफे देने का सुझाव दिया गया है. इस बीच शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद इमरान खान ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश के पिता की तरह होता है.

हमने जनता की भलाई के लिए राजनीति की है और हमारे कार्यकाल में देश की छवि दुनिया में अच्‍छी हुई. इमरान खान शुक्रवार रात 10 बजे पाकिस्‍तान की जनता को संबोधित भी करेंगे.

उन्‍होंने कहा कि हमने जनता की सेवा की है और जनता हमारे साथ है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शनिवार को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग होनी है. यदि इस्‍तीफा हुआ तो सरकार पहले ही गिर जाएगी और वोटिंग नहीं होगी.

यदि वोटिंग होती है तो भी इमरान खान सत्‍ता से बाहर हो सकते हैं क्‍योंकि वे नंबर गेम में पीछे चल रहे हैं. एक  इंटरव्‍यू में इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान उन सिद्धांतों से बहुत दूर है जिन पर देश बनाया गया था. पवित्र पैगंबर का मार्ग वास्तविक मार्ग है.

जैसा मौलाना रोम ने कहा था, जब आपको दिया जाता है तो आप रेंगते क्यों हैं? इमरान खान ने कहा कि जीवन का अनुभव यह समझने में मदद करता है कि सबसे अच्छा मार्ग क्या है और कौन सा गलत है.

मैंने युवाओं को उस रास्ते पर ले जाने की कोशिश की जिसमें वे बेहतर हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस बार इस्लामोफोबिया से निपटा नहीं गया.

इस बीच खबरें हैं कि अविश्‍वास प्रस्‍ताव से बचने के लिए इमरान खान अपने पद से इस्‍तीफा दें दे. ऐसा भी संभव है कि उनकी पार्टी के सभी सांसद और विधायक सभी एक साथ इस्‍तीफे दें दे. हालांकि जो इमरान की पार्टी छोड़ चुके हैं,

उन्‍हें पार्टी अयोग्‍य कहते हुए पार्टी से बाहर कर सकती है. इधर, जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद ने कहा कि सामूहिक इस्तीफे से देश में मौजूदा राजनीतिक संकट का समाधान हो सकता है.

मंत्री शेख रशीद ने कहा कि मैं तीन महीने पहले सुझाव देता था. अपने इस्तीफे दे दो, विधानसभाओं को भंग कर दो, आपातकाल लगाओ. राज्यपाल शासन लागू करो. मैं हर मामले में सही था.

उन्होंने कहा, ‘मैं सामूहिक इस्तीफे के अपने फैसले पर कायम हूं. हमें सड़कों पर उतरना चाहिए और किराए की इन तोपों को बेनकाब करना चाहिए. वे पाकिस्तान की विदेश नीति पर [समझौता] करेंगे.’

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button