
छत्तीसगढ़ / नेवई थाना क्षेत्र में शंकर पारा स्थित गंदे नाले में जनवरी महीने में मिले 76 वर्षीय शुक्लदास बंजारे के शव के मामले में एफएसएल रिपोर्ट आ गई है। इसमें बुजुर्ग के गले में धारदार वस्तु से चोट के कई निशान मिले हैं। शव को नाले में फेंक दिया गया था।
बुजुर्ग शव मिलने के दो दिन पहले घर से निकला था। एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर एएसपी ग्रामीण अनंत साहू ने हत्या का केस दर्ज करने का आदेश दिया है। साहू के मुताबिक मृतक इंदिरा चौक स्टेशन मरोदा निवासी है। शव 19 जनवरी को शंकर पारा स्थित नाले में पड़ा मिला था।
शव पूरी तरह डिकंपोज हो चुका था। परिजन ने बुजुर्ग का हाथ पैर और कपड़े से शिनाख्त की। शव को पीएम के लिए राजनांदगांव भेजा गया था। इस दौरान जांच में बुजुर्ग के गले में कट के निशान का पता चला। रिपोर्ट से पता चला है कि गला रेतकर हत्या की गई।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com